Logo

दीपावली पर इस विधि से करें कुबेर महाराज की पूजा

दीपावली पर इस विधि से करें कुबेर महाराज की पूजा

Diwali 2024: दिवाली पर कैसे करें भगवान कुबेर का पूजन, जानें महत्व और पूजा विधि 


दिवाली पर हम अपने घर में देवी लक्ष्मी के आगमन और उनकी पूजा की पूरी तैयारियां करते हैं। लेकिन मान्यताओं के अनुसार पूजा तभी सफल मानी जाती है जब दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के साथ गणेश और भगवान कुबेर का विधिवत पूजन किया जाता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार कुबेर देवता की पूजा धन-धान्य की प्राप्ति के लिए की जाती है। मां लक्ष्मी धन की देवी है लेकिन कुबेर देवता सभी देवताओं को कोषाध्यक्ष हैं। इसलिए लक्ष्मी और गणेश जी के साथ ही कुबेर जी की पूजा की जानी अनिवार्य है। तो चलिए दिवाली पर कुबेर जी की पूजा विधि के बारे में जानते हैं… 


दिवाली पर कुबेर पूजा का महत्व 


दिवाली के दिन कुबेर जी की पूजा करना हिंदू परंपरा में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुबेर को देवताओं के धन का कोषाध्यक्ष कहा जाता है और वे धनपति भी हैं। उनके पास धन का अक्षय भंडार है, जो कभी खत्म नहीं होता है। दिवाली के दिन उनकी पूजा से घर में धन और समृद्धि की वृद्धि होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है।

वहीं माता लक्ष्मी धन और वैभव की देवी हैं लेकिन मां चंचला हैं। वे अधिक समय तक एक जगह स्थिर नहीं होती हैं। यही वजह है कि लोग धनतेरस और दिवाली पर कुबेर की पूजा करते हैं। ताकि उन्होंने जो धन-संपत्ति अर्जित की है, वह कम न हो। उसमें बढ़ोतरी हो और वह संरक्षित रहे। कुबेर की कृपा से घर में धन का भंडार हमेशा भरा रहता है। 


दिवाली पर ऐसे करें भगवान कुबेर का पूजन 


  • स्नान और शुद्धि: सबसे पहले स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें। 
  • पूजा स्थल तैयार करें: इसके बाद एक साफ चौकी लें और उस पर गंगाजल छिड़कें। उस चौकी पर अक्षत डालें और भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। कुबेर भगवान का पूजन करते हुए एक बात पर विशेष ध्यान दें कि उनकी मूर्ति को उत्तर दिशा में स्थान दें। 
  • पूजा करें: भगवान को स्नान कराने के बाद वस्त्र धारण कराकर पुष्प, माला और भोग लगाएं। भगवान कुबेर को विशेष तौर पर खड़ा धना का भोग जरूर लगाएं। कुबेर जी को फूल, फल और मिठाई चढ़ाएं।
  • मंत्र जाप: "ॐ कुबेराय नमः" और "ॐ श्री कुबेराय नमः" मंत्र का जाप करें। कुबेर की आरती करें।
  • समापन: घर के सदस्यों में मिठाई बांटे और कुबेर के आशीर्वाद को अपने जीवन में उतारें।


आप इस तरह दिवाली के दिन कुबेर जी की पूजा कर सकते हैं। दिवाली के दिन कुबेर पूजा करने से आपके जीवन में धन और समृद्धि की वृद्धि होगी। आपको सुख और शांति की प्राप्ति होगी। इसके अलावा भगवान गणेश जी और माता लक्ष्मी की पूजा विधि भी आप भक्तवत्सल की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं। 


........................................................................................................
ब्रह्मानंदम परम सुखदम (Brahamanandam, Paramsukhdam)

ब्रह्मानंदम परम सुखदम,
केवलम् ज्ञानमूर्तीम्,

खाटू का राजा मेहर करो(Khatu Ka Raja Mehar Karo)

थासु विनती कराहाँ बारंबार,
सुनो जी सरकार,

खाटू वाला खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा(Khatu Wala Khud Khatu Se Tere Liye Aayega)

खाटू वाला खुद खाटू से,
तेरे लिए आएगा,

खाटु वाला श्याम, सपने में आता है(Khatu Wala Shyam Sapne Mein Aata Hai)

खाटू वाला श्याम,
सपने में आता है ॥

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang