दुनियाभर में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी को समर्पित कई मंदिर है। दिल्ली एनसीआर इस्कॉन मंदिरों का एक समृद्ध केंद्र है, जो भगवान कृष्ण और राधा की पूजा के लिए समर्पित हैं। श्री श्री गोविंद जी मंदिर यह भी एक इस्कॉन मंदिर है जो दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थित है। इस मंदिर के साथ खास बात यह है कि इसकी एक गोशाला भी है।
बता दें कि श्री श्री राधा गोविंद जी मंदिर की बहादुरगढ़ में 50 से अधिक गायों वाली एक गौशाला है। यह मंदिर इस्कॉन पंजाबी बाग के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में भक्तों की लाइन लगी रहती है। इस्कॉन पंजाबी बाग कीर्तन के लिए बहुत लोकप्रिय माना जाता है। साथ ही मंदिर की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। मंदिर की पहली मंजिल की बालकनी के सामने की ओर रंगीन सूर्य कढ़ाई रखी गई है। इसकी विशेषता यह है कि मंदिर परिसर में प्रसाद, वाटर कूलर, सीसीटीवी सुरक्षा, जूता स्टोर, वॉशरूम, और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मंदिर का पता 41/77 श्रील प्रभुपाद मार्ग पंजाबी बाग नई दिल्ली है। मंदिर पहुंचने का निकटतम रेलवे स्टेशन नई दिल्ली है। आप यहां से मंदिर तक पहुंचने के लिए सवारी कर सकते हैं।
भई प्रगट कुमारी
भूमि-विदारी
जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,
जो भी भला बुरा है,
श्री राम जानते है,
जो देना हो तो मईया,
उपहार ये देना,