Logo

मंगलवार व्रत चालीसा

मंगलवार व्रत चालीसा

Mangalwar ki chalisa: मंगलवार के दिन करें हनुमान चालीसा का पाठ, बजरंगबली करेंगे हर संकट दूर

Hanuman Chalisa: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस दिन भक्त बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा करते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करना ज्यादा कठिन नहीं है। अगर कोई व्यक्ति सच्चे दिल और पूरी निष्ठा से उनकी भक्ति करता है, तो वे जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं। कहा जाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां क्यों न आ जाएं, अगर इंसान पूरी श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, तो भगवान उसके सारे दुख और संकट दूर कर देते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि हनुमान जी की विशेष कृपा आप पर बनी रहे, तो हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि हनुमान चालीसा का पाठ करते समय दिल से हर शब्द का उच्चारण करें और भगवान से अपने दुखों को दूर करने की प्रार्थना करें।

हनुमान चालीसा का पाठ 

दोहा

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधार।

बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि॥

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहि, हरहु कलेस बिकार॥

चौपाई

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,

जय कपीस तिहुं लोक उजागर।

रामदूत अतुलित बल धामा,

अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।

महाबीर बिक्रम बजरंगी,

कुमति निवार सुमति के संगी।

कंचन बरन बिराज सुबेसा,

कानन कुंडल कुंचित केसा।।

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै,

कांधे मूंज जनेऊ साजै।

संकर सुवन केसरीनंदन,

तेज प्रताप महा जग बंदन।।

विद्यावान गुनी अति चातुर,

राम काज करिबे को आतुर।

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया,

राम लखन सीता मन बसिया।।

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा,

बिकट रूप धरि लंक जरावा।

भीम रूप धरि असुर संहारे,

रामचंद्र के काज संवारे।।

लाय सजीवन लखन जियाये,

श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई,

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं,

अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा,

नारद सारद सहित अहीसा।।

जम कुबेर दिगपाल जहां ते,

कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा,

राम मिलाय राज पद दीन्हा।।

तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना,

लंकेश्वर भए सब जग जाना।

जुग सहस्र जोजन पर भानू,

लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं,

जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।

दुर्गम काज जगत के जेते,

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।

राम दुआरे तुम रखवारे,

होत न आज्ञा बिनु पैसारे।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना,

तुम रक्षक काहू को डर ना।।

आपन तेज सम्हारो आपै,

तीनों लोक हांक तें कांपै।

भूत पिसाच निकट नहिं आवै,

महाबीर जब नाम सुनावै।।

नासै रोग हरै सब पीरा,

जपत निरंतर हनुमत बीरा।

संकट तें हनुमान छुड़ावै,

मन, क्रम, बचन ध्यान जो लावै।।

सब पर राम तपस्वी राजा,

तिन के काज सकल तुम साजा।

और मनोरथ जो कोई लावै,

सोई अमित जीवन फल पावै।।

चारों जुग परताप तुम्हारा,

है परसिद्ध जगत उजियारा।

साधु संत के तुम रखवारे,

असुर निकंदन राम दुलारे।।

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता,

अस वर दीन जानकी माता।

राम रसायन तुम्हरे पासा,

सदा रहो रघुपति के दासा।।

तुम्हरे भजन राम को पावै,

जनम-जनम के दुख बिसरावै।

अंतकाल रघुबर पुर जाई,

जहां जन्म हरि-भक्त कहाई।।

और देवता चित्त न धरई,

हनुमत सेइ सर्ब सुख करई।

संकट कटै मिटै सब पीरा,

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।

जै जै जै हनुमान गोसाईं,

कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।

जो सत बार पाठ कर कोई,

छूटहि बंदि महा सुख होई।।

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा,

होय सिद्धि साखी गौरीसा।

तुलसीदास सदा हरि चेरा,

कीजै नाथ हृदय मंह डेरा।।

दोहा

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥

........................................................................................................
वृषभ राशिफल जनवरी 2025

वृषभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना काफी व्यस्त और भागदौड़ भरा रहने वाला है। इस माह आपको अपने करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती है।

मेष राशिफल जनवरी 2025

Iनया साल का पहला महीना यानी जनवरी 2025, मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसरों और अनुभवों को लेकर आएगा। इस दौरान मेष राशि के जातक मजबूत रिश्ते विकसित करेंगे। साथ ही अपने प्रियजनों के साथ वक्त भी बिताएंगे। इस दौरान मेष राशि वालों के जीवन में तरक्की होगी और करियर के लिए नए अवसर भी मिलेंगे। हालांकि, कुछ चीजों पर ध्यान देना आवश्यक है।

कर्क राशिफल जनवरी 2025

कर्क राशि के जातकों के लिए जनवरी 2025 का समय मिलाजुला रहने वाला है। ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की वर्तमान स्थिति, गोचर और चाल के आधार पर किसी राशि के बारे में पूर्वानुमान लगाया जाता है।

सिंह राशिफल जनवरी 2025

सिंह राशि के जातकों को जनवरी के महीने में अपनी वाणी और व्यवहार में विनम्रता रखने की आवश्यकता पड़ेगी। यदि वे ऐसा करने में कामयाब रहते हैं। तो जनवरी महीने की शुरुआत में आने वाली बड़ी कठिनाइयां भी आसानी से दूर हो जाएंगी।

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang