Logo

शनिवार के दिन के उपाय

शनिवार के दिन के उपाय

Shaniwar Upay: शनिवार के दिन अवश्य करें यह उपाय, बनी रहेगी शनिदेव की कृपा


सभी के जीवन कोई ना कोई समस्या रहती ही है। पर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आपके जीवन की समस्या भी ग्रहों के चाल से प्रभावित होती है। उनमें से शनि ग्रह एक ऐसा प्रबल ग्रह है जो लोगों के जीवन में परेशानियों का कारण माना जाता है। ऐसे में अगर आप शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में शनिवार के दिन कुछ खास उपायों को अपना सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन उपायों को करने से शनि देव की कृपा बरसती है। 


पीपल के पेड़ की करें पूजा


चूंकि, हिंदू धर्म में पेड़ को बहुत पूजनीय माना जाता है इसलिए शनिवार के दिन इसकी पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। वहीं, ज्योतिष की मानें तो अगर आप शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं तो इससे शनिदेव बेहद प्रसन्न होते हैं। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करने और तेल का दीपक जलाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। 


शनिवार को जरूर करें दान


शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन कुछ खास चीजों का दान करने का महत्व है। मान्यता है कि शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पल इत्यादि के दान से जीवन की ढेरों समस्याएं कम होती हैं और व्यक्ति के आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है। मान्यताओं के अनुसार शनिवार के दिन दान-पुण्य करने से शनिदेव की कृपा जल्दी प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति भी बनी रहती है।


इस दिन जलाएं लोहे का दीपक

 

शनिदेव का वास लोहे में माना जाता है। इसलिए, शनिवार और मंगलवार के दिन लोहे के दीपक में सरसों का तेल डालकर दीपक जलाना बेहद शुभ होता है। इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जातक के जीवन में सुख-शांति बरकरार रखते हैं। 


लौंग डालकर जलाएं दीपक  


वहीं, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आप शनिवार के दिन दीपक जलाते समय उसमें एक लौंग डालकर दीपक जलाएं तो इससे शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही व्यक्ति की माली हालत भी ठीक रहती है।


शनिवार को करें शनि यंत्र की पूजा


शनिवार का दिन कई मायनों में ख़ास होता है। इस दिन शनि यंत्र की पूजा करने से शनिदेव के बुरे प्रभाव को शांत किया जा सकता है। शनि यंत्र की पूजा ग्रह के बुरे प्रभाव को खत्म करने के लिए भी अत्यंत प्रभावी माना जाता है। इसलिए, इस दिन शनि यंत्र की पूजा जरूर करनी चाहिए। साथ ही शनिवार के दिन मांसाहार करने से बचना चाहिए। और अपनी क्षमता अनुसार जरूरतमंदों को दान करना चाहिए। 


न्याय के देवता के रूप में पूजे जाते हैं शनिदेव


सनातन धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव को ही समर्पित होता है। माना जाता है कि शनिदेव कर्मों के अनुसार ही लोगों को फल देते हैं। इसी कारण उन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है। वे हर व्यक्ति को उसके अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है उस पर शनिदेव की कृपा बरसती है। जबकि, बुरे कर्म करने वालों को उनके प्रकोप का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए, अगर आप भी आर्थिक परेशानियों या समस्याओं से जूझ रहे हैं या फिर शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो इस लेख में शनिवार के दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपायों को अपना सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 



........................................................................................................
प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे (Prabhu Ko Agar Bhuloge Bande Need Kahan Se Laoge)

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे,
बाद बहुत पछताओगे,

प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला (Prabhu Mere Mann Ko Banado Shivalay)

प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला ।

प्रभु राम का बनके दीवाना (Prabhu Ram Ka Banke Deewana)

प्रभु राम का बनके दीवाना,
छमाछम नाचे वीर हनुमाना,

प्रभु राम का सुमिरन कर (Prabhu Ram Ka Sumiran Kar)

प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुःख मिट जाएगा,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang