हमारे हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वैसे तो आप किसी भी भगवान की पूजा किसी दिन कर सकते हैं लेकिन खास दिन पर उन भगवान की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से मनोवांछित और उत्तम फल की प्राप्ति होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मंगलवार का दिन ही हनुमान जी की पूजा के लिए खास क्यों माना गया है? ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा...
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था। यही वजह है कि यह दिन उनके भक्तों के लिए बहुत खास माना जाता है। स्कंद पुराण में भी इसका उल्लेख है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। वह अपने भक्तों के सारे संकट दूर करते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह का संबंध भी हनुमान जी से बताया गया है। हनुमान जी को मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है या मंगल की स्थिति खराब होती है, उन्हें मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से शनि की दशा और कुदृष्टि से भी छुटकारा मिलता है। इसलिए जिन लोगों पर शनि की महादशा चल रही होती है, उन्हें भी मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इससे जीवन में आ रही परेशानियों और रुकावटों से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही इस दिन व्रत भी रखना चाहिए। वहीं इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करना बेहद फलदायी माना जाता है।
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,
तेरा जग है करे गुणगान,
गजानन लम्बोदर,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे ।
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।