Logo

खरमास के बाद कब शुरू होंगे मांगलिक कार्य

खरमास के बाद कब शुरू होंगे मांगलिक कार्य

Kharmas 2025: आज खरमास हुआ समाप्त, इस तारीख से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य


हिंदू धर्म में "खरमास" एक विशेष मास है, जिसे मांगलिक कार्यों को करने के लिए शुभ नहीं माना जाता है। खरमास का समय आम तौर पर दो महीनों के बीच होता है। एक महीना सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद और दूसरा महीना मकर राशि के अंदर या मकर संक्रांति के बाद होता है। खरमास में, हिंदू पंचांग के अनुसार, विशेष रूप से शुभ कार्यों जैसे कि शादी, गृह प्रवेश, या अन्य उत्सवों को टाला जाता है। इसे इस समय में सूर्य की स्थिति और ग्रहों की चाल के कारण विशेष रूप से असंवेदनशील माना जाता है। यह अवधि करीब 30 दिनों की होती है और इसके दौरान लोग विशेष ध्यान रखते हैं कि किसी भी प्रकार के बड़े कार्यों या नई शुरुआतों से बचें। आपको बता दें, अब खरमास का समापन हो चुका है और जल्द ही मांगलिक कार्य भी आरंभ होने वाले हैं। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 


खरमास में मांगलिक कार्य क्यों नहीं किए जाते हैं? 


खरमास के दौरान शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्य करने से बचा जाता है। इसका कारण यह है कि इस अवधि में सूर्य देव का तेज कम हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और वे पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब सूर्य का तेज कम होता है, तो यह माना जाता है कि मांगलिक कार्य करने के लिए अनुकूल समय नहीं है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य के लिए सूर्य का तेज होना आवश्यक होता है।


खरमास की अवधि कब से कब तक होती है? 


खरमास हिंदू धर्म में एक विशेष अवधि है जो आमतौर पर एक महीने तक चलती है। इस दौरान कई शुभ कार्य जैसे शादियां, गृह प्रवेश आदि करने से मना किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस अवधि में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं होती है। खरमास तब शुरू होता है जब सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं। इन राशियों को गुरु ग्रह बृहस्पति से जोड़ा जाता है और मान्यता है कि सूर्य जब इन राशियों में प्रवेश करते हैं तो गुरु ग्रह का प्रभाव कम हो जाता है, जिसके कारण शुभ कार्य करने से मना किया जाता है।  पिछले वर्ष, 15 दिसंबर 2024 को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास शुरू हुआ था और अब अब, 14 जनवरी 2025 को सूर्य मकर राशि में गोचर कर चुके हैं और इसी के साथ खरमास का अंत हो चुका है। 


मांगलिक कार्य कब से शुरू हो रहा है? 


14 जनवरी, 2025 को खरमास समाप्त हो चुका है और उसके बाद 16 जनवरी से शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। जनवरी महीने में 10 दिन ऐसे हैं जिनमें शादी करना शुभ होगा। इनमें 16, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 29 और 30 तारीख शामिल हैं। साल 2025 में कुल 74 दिन ऐसे हैं जिनमें शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं।

........................................................................................................
दरश एक बार दिखाना रे, शिव शंकर डमरू वाले(Darsh Ek Bar Dikhana Re Shiv Shankar Damru Wale)

दरस एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

दर्श करा दे मेरे सांवरे, म्हारे नैना हुए बावरे (Darsh Kara De Mere Sanware Mhare Naina Huye Baware)

दर्श करा दे मेरे सांवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे,

पुष्कर स्नान क्या है

सनातन में पुष्कर स्नान का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। पुष्कर सरोवर को प्रमुख धार्मिक स्थानों में से एक माना जाता है

मणिकर्णिका घाट स्नान

वैकुंठ चतुर्दशी के दिन मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान शिव व विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है। 14 नवंबर को मणिकर्णिका स्नान का विधान है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang