बुधवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो रुक सकती है तरक्की, जानें इस दिन क्या करें
बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित होता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और एकदंत, चार भुजाधारी भगवान गणेश की विशेष पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि बुधवार को विधिपूर्वक गणेश पूजन करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। साथ ही, बुध ग्रह भी इस दिन प्रभाव में होता है जो बुद्धि और वाणी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए बुधवार को कुछ खास उपाय और सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं बुधवार के दिन क्या करना चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए।
बुधवार के दिन क्या न करें
- बुधवार का दिन भगवान गणेश के साथ-साथ बुध ग्रह का दिन भी माना जाता है। ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में इस दिन किसी से कटु भाषा में बात करना, अपशब्द कहना या झगड़ा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है।
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन पैसे से जुड़ा कोई भी लेन-देन नहीं करना चाहिए। इस दिन किसी को उधार देना या लेना दोनों से बचना चाहिए। इससे आर्थिक संकट बढ़ सकता है और कर्ज का सामना करना पड़ सकता है।
- बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना अशुभ माना जाता है। यदि यात्रा जरूरी हो, तो यात्रा शुरू करने से पहले भगवान गणेश का ध्यान कर लें और कुछ मीठा खाकर घर से निकलें।
- बुधवार के दिन काले रंग के वस्त्र पहनना वर्जित माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, काले कपड़े पहनने से वैवाहिक जीवन में तनाव और पति पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव होता है। इस दिन हरे रंग का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
- अगर बुधवार के दिन आपके दरवाजे पर कोई गरीब व्यक्ति या गाय आए तो उसे भगाना नहीं चाहिए। बल्कि गरीब को भोजन और गाय को रोटी, घास या पालक खिलाना चाहिए। इससे बुध ग्रह मजबूत होता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
- ज्योतिष शास्त्रों में बुध ग्रह को नपुंसक ग्रह कहा गया है। इसलिए इस दिन किन्नर का मिलना शुभ संयोग माना जाता है। ऐसे में बुधवार के दिन यदि कोई किन्नर दिखे तो उसे कुछ न कुछ जरूर दान करें।
बुधवार के दिन क्या करें?
- बुधवार के दिन 'वक्रतुण्ड महाकाय' मंत्र का जाप करें। अगर भगवान गणेश को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस दिन भगवान गणेश को शमी और पान के पत्ते भी चढ़ाएं। साथ ही इस दिन मूंग की दाल खाना और हरे कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।
- बुधवार के दिन गणपति बप्पा को दुर्वा घास जरूर अर्पित करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से गजानन बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामना पूरी करते हैं।
- अगर घर में वास्तु दोष है तो बुधवार के दिन स्नान के बाद भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी अर्पित करें और फिर वह बांसुरी उत्तर दिशा के कमरे में रख दें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
- बुधवार के दिन भगवान गणेश को मोदक और 21 दूर्वा अर्पित करें। साथ ही पूरी श्रद्धा से पूजा करें। इससे धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं और कारोबार में तरक्की मिलती है।
........................................................................................................थारे बिन मैया कुण म्हारो है,
थारे बिण मैया कुण म्हारो है,
थारी चाकरी करूंगो दिन रात,
बणाल्यो म्हाने चाकरियो,
लाल लंगोटो हाथ मे सोटो,
थारी जय जो पवन कुमार,
तुम बिन मोरी कौन खबर ले,
गोवर्धन गिरधारी,