ये श्री बालाजी महाराज है, रखते भक्तो की ये लाज है (Ye Shree Balaji Maharaj Hai Rakhte Bhakto Ki Ye Laaj Hai)

ये श्री बालाजी महाराज है,

रखते भक्तो की ये लाज है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


सबके दाता हैं ये,

नाम हनुमत मिला,

थामकर इनकी उंगली,

है जो भी चला,

चरणों में बैठ के,

इनके देखो कभी,

दूर हो जाएगी,

आपकी हर बला,

इतने उपकार हैं क्या कहें,

ये बताना न आसान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


आसरा है तेरा,

सारा जग ये कहे,

तेरे चरणों से ही,

प्रेम गंगा बहे,

आए जो भी यहाँ,

दुख को ये टाल दे,

राम कहता है जो,

ये उसे प्यार दे,

बाला के रूप में है प्रभु,

देता सबको ही वरदान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


आपके दर पे हम,

यूँ ही आते रहें,

आपके प्रेम को,

यूँ ही पाते रहें,

करुणा मिलती रहे,

आपके चरणों से,

ध्यान मेरा रहे,

आपके चरणों में,

आप यूँ ही मेहरबा रहें,

सबके दिल मे ये अरमान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


ये श्री बालाजी महाराज है,

रखते भक्तो की ये लाज है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥

........................................................................................................
मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत विधि

सनातन हिंदू धर्म में, हर महीने मां दुर्गा के निमित्त मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत और पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा का व्रत करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।

श्री बृहस्पतिवार/गुरुवार की व्रत कथा (Shri Brispatvaar /Guruvaar Ki Vrat Katha

भारतवर्ष में एक राजा राज्य करता था वह बड़ा प्रतापी और दानी था। वह नित्य गरीबों और ब्राह्मणों की सहायता करता था।

ब्रह्मन्! स्वराष्ट्र में हों, द्विज ब्रह्म तेजधारी (Brahman Swarastra Mein Hon)

वैदिक काल से राष्ट्र या देश के लिए गाई जाने वाली राष्ट्रोत्थान प्रार्थना है। इस काव्य को वैदिक राष्ट्रगान भी कहा जा सकता है। आज भी यह प्रार्थना भारत के विभिन्न गुरुकुलों व स्कूल मे गाई जाती है।

बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो (Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo)

बालाजी के भक्तों सुनलो,
बाबा का गुण गाया करो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।