Logo

ये चमक ये दमक (Ye Chamak Ye Damak)

ये चमक ये दमक (Ye Chamak Ye Damak)

ये चमक ये दमक,

फूलवन मा महक,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,

इठला के पवन,

चूमे सैया के चरण,

बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥


मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,

मेरे सर पर साया तुम्हारा है,

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,

मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,

तोरी प्रीत में रोवत है नैना,

रग रग में बसी है प्रीत तोरी,

अखियन में खुमार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मेरा दिल ले लो मेरी जा ले लो,

मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,

जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,

मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,

मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,

मेरा सब आधार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मेरा कोई नहीं है दुनिया में,

मेरा तौल करार तुम्हई से है,

मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,

मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


ये चमक ये दमक,

फूलवन मा महक,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,

इठला के पवन,

चूमे सैया के चरण,

बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥

- पं. सुधीर व्यास जी।

........................................................................................................
शेरोवाली के दरबार में रंग बरसे (Sherawali Ke Darbar Mein Rang Barse)

रंग बरसे देखो रंग बरसे,
रंग बरसे देखो रंग बरसे,

छठ पूजा: पहिले पहिल, छठी मईया व्रत तोहार (Chhath Puja: Pahile Pahil Chhathi Maiya)

पहिले पहिल हम कईनी,
छठी मईया व्रत तोहार ।

पकड़ लो हाथ बनवारी (Pakad Lo Hath Banwari)

पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang