यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने (Yasoda Ma Ke Hoyo Laal Badhai Saare Bhagta Ne)

यशोदा माँ के होयो लाल,

बधाई सारे भक्ता ने,

बधाई सारे भक्ता ने,

बाज्यो रे बाज्यो देखो थाल,

बधाई सारे भक्ता ने,

यशोदा मां के होयो लाल,

बधाई सारे भक्ता ने ॥


आज यो अँगणो धन्य हुयो है,

कृष्ण लला को जन्म हुयो है,

नाचो रे नाचो नौ नौ ताल,

बधाई सारे भक्ता ने,

यशोदा मां के होयो लाल,

बधाई सारे भक्ता ने ॥


खुशखबरी या सबने सुणावा,

झूमा रे नाचा मैं तो मौज मनावा,

गोपालो लियो अवतार,

बधाई सारे भक्ता ने,

यशोदा मां के होयो लाल,

बधाई सारे भक्ता ने ॥


महला में अंगणो अंगणा में पलणों,

पलणे में झूल रह्यो यशोदा को ललनो,

नजरा उतारा बारम्बार,

बधाई सारे भक्ता ने,

यशोदा मां के होयो लाल,

बधाई सारे भक्ता ने ॥


चालो जी चालो यशोदा माता के चाला,

बालक निरखस्या लुनराई वारा,

आवो सजावा पूजन थाल,

बधाई सारे भक्ता ने,

यशोदा मां के होयो लाल,

बधाई सारे भक्ता ने ॥


यशोदा माँ के होयो लाल,

बधाई सारे भक्ता ने,

बधाई सारे भक्ता ने,

बाज्यो रे बाज्यो देखो थाल,

बधाई सारे भक्ता ने,

यशोदा मां के होयो लाल,

बधाई सारे भक्ता ने ॥

........................................................................................................
मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ - शब्द कीर्तन (Mehra Waliya Rakhi Charna De Kol)

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ,
रखी चरना दे कोल रखी चरना दे कोल,

Skanda Sashti 2024: स्कंद षष्ठी व्रत, कथा और इसका पौराणिक महत्व

Skanda Sashti 2024: भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि की शुरुआत 08 सितंबर को रात 07 बजकर 58 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 09 सितंबर को रात 09 बजकर 53 मिनट पर होगा। ऐसे में स्कंद षष्ठी का पर्व 09 सितंबर को मनाया जाएगा।

बनवारी रे! जीने का सहारा तेरा नाम रे (Banwari Re Jeene Ka Sahara Tera Naam Re)

बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,

बधैया बाजे आँगने में (Badhaiya Baje Angane Mein)

बधैया बाजे आँगने में,
बधैया बाजे आँगने मे ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने