नवीनतम लेख
यशोदा माँ के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने,
बधाई सारे भक्ता ने,
बाज्यो रे बाज्यो देखो थाल,
बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा मां के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने ॥
आज यो अँगणो धन्य हुयो है,
कृष्ण लला को जन्म हुयो है,
नाचो रे नाचो नौ नौ ताल,
बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा मां के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने ॥
खुशखबरी या सबने सुणावा,
झूमा रे नाचा मैं तो मौज मनावा,
गोपालो लियो अवतार,
बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा मां के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने ॥
महला में अंगणो अंगणा में पलणों,
पलणे में झूल रह्यो यशोदा को ललनो,
नजरा उतारा बारम्बार,
बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा मां के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने ॥
चालो जी चालो यशोदा माता के चाला,
बालक निरखस्या लुनराई वारा,
आवो सजावा पूजन थाल,
बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा मां के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने ॥
यशोदा माँ के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने,
बधाई सारे भक्ता ने,
बाज्यो रे बाज्यो देखो थाल,
बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा मां के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।