Logo

यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है (Yahi Wo Tantra Hai Yahi Wo Mantra Hai )

यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है  (Yahi Wo Tantra Hai Yahi Wo Mantra Hai )

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


कभी योगी कभी जोगी,

कभी बाल ब्रम्हचारी,

कभी आदि देव महादेव त्रिपुरारी,

कभी शंकर कभी शम्भू,

कभी भोले भंडारी,

नाम है अनंत तोरे जग बलहारी,

शिव का नाम लो सुबह शाम लो,

गाते रहो जब तक दम में है दम,

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


दक्ष प्रजापति जब हुंकारा,

तिरशूल से शीश उतारा,

माफ़ी मांगी होश में आए,

बकरे का तब शीश लगायो,

आशुतोष भोले बाबा भये परसन,

बकरे ने मुख से जो बोली बम बम,

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


कला तित कल्याण कल्पान्त कारी,

सदा सन्त दयानन्द दाता पुरारी,

चिता नन्द समहोह मोहे परारी,

प्रसिद्ध प्रसिद्ध प्रभु मनमा थारी,

ध्यान लगाई के ज्योत जलाई के,

शिव को पुकारते चलो जी हर दम,

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


खेल रही है जटा गंगा,

बाजे डमरू पिकर भंगा,

खप्पर खाल बाघम्बर अंगा,

मेरो भोला मस्त मलंगा,

गुरु दासः मांगे तेरी नज़रे करम,

भक्तो पे कर दो बाबा करम,

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥

........................................................................................................
नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है(Naam Meri Radha Rani Ka Jis Jis NeGaya Hai)

नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है,

कार्तिगाई दीपम उत्सव क्या है

कार्तिगाई दीपम उत्सव दक्षिण भारत के सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो भगवान कार्तिकेय को समर्पित है।

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया(Naam Tera Durge Maiya Ho Gaya)

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते ॥

कार्तिगाई दीपम उत्सव के शुभ मुहूर्त

दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला कार्तिगाई दीपम उत्सव एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है, जो भगवान कार्तिकेय को समर्पित है।

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang