यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है (Yahi Wo Tantra Hai Yahi Wo Mantra Hai )

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


कभी योगी कभी जोगी,

कभी बाल ब्रम्हचारी,

कभी आदि देव महादेव त्रिपुरारी,

कभी शंकर कभी शम्भू,

कभी भोले भंडारी,

नाम है अनंत तोरे जग बलहारी,

शिव का नाम लो सुबह शाम लो,

गाते रहो जब तक दम में है दम,

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


दक्ष प्रजापति जब हुंकारा,

तिरशूल से शीश उतारा,

माफ़ी मांगी होश में आए,

बकरे का तब शीश लगायो,

आशुतोष भोले बाबा भये परसन,

बकरे ने मुख से जो बोली बम बम,

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


कला तित कल्याण कल्पान्त कारी,

सदा सन्त दयानन्द दाता पुरारी,

चिता नन्द समहोह मोहे परारी,

प्रसिद्ध प्रसिद्ध प्रभु मनमा थारी,

ध्यान लगाई के ज्योत जलाई के,

शिव को पुकारते चलो जी हर दम,

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


खेल रही है जटा गंगा,

बाजे डमरू पिकर भंगा,

खप्पर खाल बाघम्बर अंगा,

मेरो भोला मस्त मलंगा,

गुरु दासः मांगे तेरी नज़रे करम,

भक्तो पे कर दो बाबा करम,

बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥


बम भोले बम भोले बम बम बम,

यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है,

प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम ॥

........................................................................................................
पूजन गौरी चली सिया प्यारी (Poojan Gauri Chali Siya Pyari)

पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी

तुम शरणाई आया ठाकुर(Tum Sharnai Aaya Thakur)

तुम शरणाई आया ठाकुर
तुम शरणाई आया ठाकुर ॥

संकष्टी चतुर्थी के उपाय

वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत मनाया जाता है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत फलदायक माना गया है। यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित है, जो विघ्नहर्ता, बुद्धि के दाता और मंगलकर्ता हैं।

इन 4 राशियों के लिए खास मार्गशीर्ष पूर्णिमा

साल 2024 की आखिरी पूर्णिमा मार्गशीर्ष पूर्णिमा है, जो 15 दिसंबर को पड़ रही है। यह पूर्णिमा तिथि लक्ष्मीनारायण की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित है और इसके शुभ प्रभाव से जीवन में सुख-समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने