वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
मेरा श्याम है,
मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
हर चाहत पूरी कर दी,
दिल की आवाज को सुनकर,
फूलों की सेज सजा दी,
राहों से कांटे चुनकर,
ये किसकी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशियां थी ओझल सी,
हर दिन था दुःख से मिलना,
हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर,
उनको दिया विराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
कंकर को मोती कर दे,
पत्थर में फूल खिलाए,
इस जग में एक ही है जो,
मिटटी में नाव चलाए,
वो कौन है जो गिरते को,
लेता थाम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
हमने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक़ में,
‘सोनू’ का नाम लिखा है,
तुमने ही आज फलक में,
ये किसकी बदौलत,
चेहरे पर मुस्कान है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
मेरा श्याम है,
मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमाला की सातवीं पहाड़ी पर स्थित तिरुपति मंदिर विश्व का सबसे प्रसिद्ध है। यहां आने के बाद बैकुंठ जैसी अनुभूति होती है।
भैरव बाबा हिंदू धर्म में भगवान शिव का एक उग्र रूप हैं। उन्हें तांत्रिक शक्ति और रक्षा का प्रतीक माना जाता है। साथ ही वे भक्तों के रक्षक और दुःख हरने वाले भी हैं। काल भैरव को समय और मृत्यु का देवता माना जाता है।
जब शनिवार और त्रयोदशी तिथि एक साथ आती है तो उसे शनि त्रयोदशी कहते हैं। यह एक खास दिन होता है। यह हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आता है।
शनि देव 9 ग्रहों में सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं। इसी कारण शनि देव 1 राशि में साढ़े सात साल तक विराजमान रहते हैं। इसी वजह से ही राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चलती है।