नवीनतम लेख
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
मेरा श्याम है,
मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
हर चाहत पूरी कर दी,
दिल की आवाज को सुनकर,
फूलों की सेज सजा दी,
राहों से कांटे चुनकर,
ये किसकी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशियां थी ओझल सी,
हर दिन था दुःख से मिलना,
हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर,
उनको दिया विराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
कंकर को मोती कर दे,
पत्थर में फूल खिलाए,
इस जग में एक ही है जो,
मिटटी में नाव चलाए,
वो कौन है जो गिरते को,
लेता थाम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
हमने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक़ में,
‘सोनू’ का नाम लिखा है,
तुमने ही आज फलक में,
ये किसकी बदौलत,
चेहरे पर मुस्कान है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
मेरा श्याम है,
मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।