कोई कमी नही है, दर मैय्या के जाके देख।
देगी तुझे दर्शन मैय्या, तू सर को झुका के देख।
अगर आजमाना है, तो आजमा के देख,।
पल भर में भरेगी झोली, तू झोली फेला के देख
वो है जग से बेमिसाल सखी, माँ शेरोवाली कमाल सखी।
वो है जग से बेमिसाल सखी, माँ शेरोवाली कमाल सखी री में तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
जो सच्चे दिल से द्वार मैय्या के जाता है।
वो मुंह मांगा वर मां जननी से पाता है।
जो सच्चे दिल से द्वार मैय्या के जाता है।
वो मुंह मांगा वर जगजननी से पाता है।
फिर रहे ना वो...
फिर रहे ना वो कंगाल सखी, हो जाए मालामाल सखी।
फिर रहे ना वो कंगाल सखी, हो जाए मालामाल सखी री तुझे क्या बतलाऊँ।
वो कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
वो कितनी दीनदयाल सखी मैं तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
मां पल पल करती अपने भगत की रखवाली।
दुख रोग हरे इक पल में मां शेरावाली।
मां पल पल करती अपने भगत की रखवाली।
हो, दुख रोग हरे इक पल में मां शेरावाली।
करे पूरे सभी।
करे पूरे सभी सवाल सखी।
बस मन से भरम निकाल सखी।
करे पूरे सभी सवाल सखी।
बस मन से भरम निकाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीन दयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीन दयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
मां भर दे खाली गोद की आंगन भर देरे।
खुशियों के लगा दे ढेर सुहागन कर देरे।
हो, मां भर दे खाली गोद की आंगन भर देरे।
खुशियों के लगा दे ढेर सुहागन कर देरे।
मांओं को देती।
मांओं को देती लाल सखी, रहने दे न कोई मलाल सखी।
मांओं को देती लाल सखी, रहने दे न कोई मलाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीन दयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीन दयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
हर कमी करे पूरी मां अपने प्यारों की।
लंबी है कहानी मैय्या के उपकारों की।
हो, हर कमी करे पूरी मां अपने प्यारों की।
लंबी है कहानी मैय्या के उपकारों की।
देती है मुसीबत।
देती है मुसीबत टाल सखी कहा जाए न सारा हाल सखी।
देती है मुसीबत टाल सखी कहा जाए न सारा हाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीन दयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीन दयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीन दयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं मैं।
तुझे क्या बतलाऊं।
वो है कितनी दीन दयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं।
तुझे क्या बतलाऊं।...
साल 2025, मकर राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के मामले में सामान्य से बेहतर रहने वाला है। हालांकि, बीच-बीच में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। लेकिन, अगर आप अनुशासित जीवनशैली अपनाते हैं और समय पर उचित सावधानियां बरतते हैं।
साल 2025, कुंभ राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य रहेगा। अगर कुंभ राशि के जातक अनुशासित जीवनशैली अपनाते हैं और समय पर सावधानियां बरतते हैं। तो वे इस साल सेहतमंद जीवन जी सकते हैं।
साल 2025 में, मीन राशि के जातकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। मानसिक रूप से ये पहले की तुलना में अधिक मजबूत और स्थिर महसूस करेंगे। यह साल इन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिलवाएगा।
साल 2025, करियर के मामले में वृषभ राशि के जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा। साल के मध्य के बाद आपको नौकरी में उन्नति या नए अवसर प्राप्त होंगे। यदि, आप स्वयं का व्यवसाय करते हैं। तब आपको सही दिशा में मेहनत करने से लाभ होगा।