वादा कर ले भोलेनाथ, छोड़ोगे ना हाथ (Wada Kar Le Bholenath Chodoge Na Hath)

वादा कर ले भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ,

ये साँस चलेगी जब तक,

ये साँस चलेगी जब तक,

तू रहेगा मेरे साथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


इसी जनम की जानू बाबा,

आगे का किसने देखा,

तेरी किरपा रहे जो मुझ पर,

बदले जन्मों की रेखा,

ये जीवन सुधर गया तो,

ये जीवन सुधर गया तो,

करूँ अगले जनम की बात,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


तेरा साथ रहे तो बाबा,

भव से मैं तर जाऊंगा,

जनम मरण के इन फंदो से,

मुक्ति मैं पा जाऊंगा,

बस एक दफा तू धर दे,

बस एक दफा तू धर दे,

तेरी किरपा का हाथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


अंत समय सांसो के सुर में,

भोले गीत तुम्हारे हो,

‘हर्ष’ मेरी आंखों के आगे,

तुम ही मीत हमारे हो,

ये जीवन सफल बना दे,

ये जीवन सफल बना दे,

बस इतनी है फरियाद,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


वादा कर ले भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ,

ये साँस चलेगी जब तक,

ये साँस चलेगी जब तक,

तू रहेगा मेरे साथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥

........................................................................................................
श्री नर्मदा चालीसा (Shri Narmada Chalisa)

देवि पूजित, नर्मदा, महिमा बड़ी अपार।
चालीसा वर्णन करत, कवि अरु भक्त उदार॥

सकट चौथ व्रत कथा

सकट चौथ पर भगवान गणेश की पूजा के साथ-साथ व्रत कथा का पाठ करना भी अनिवार्य माना जाता है। ऐसा करने से व्रतधारी को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और उसके जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं।

मेरे कंठ बसो महारानी (Mere Kanth Baso Maharani)

मेरे कंठ बसो महारानी,
ना मैं जानू पूजा तेरी,

बिसर गई सब तात पराई (Bisar Gai Sab Taat Paraai)

बिसर गई सब तात पराई,
जब ते साध संगत मोहे पाई,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने