वीर बली हनुमान, थारे ह्रदय सियाराम (Veer Bali Hanuman Thare Hirde Siyaram)

वीर बली हनुमान,
थारे ह्रदय सियाराम,
थे तो भक्तां रा कारज सारो जी,
प्यारा लागो बजरंगी ॥

प्यारो लागे बाबा थारो मंदरियो,
थारी ध्वजा फरुके असमान जी,
प्यारा लागो बजरंगी,
वीर बली हनूमान,
थारे ह्रदय सियाराम,
थे तो भक्तां रा कारज सारो जी,
प्यारा लागो बजरंगी ॥

सोना चांदी रा थारे छत्तर चढ़े,
थारी महिमा गावे संसार जी,
प्यारा लागो बजरंगी,
वीर बली हनूमान,
थारे ह्रदय सियाराम,
थे तो भक्तां रा कारज सारो जी,
प्यारा लागो बजरंगी ॥

पवन तनय संकट हरण,
थे तो मंगल मूरति महान जी,
प्यारा लागो बजरंगी,
वीर बली हनूमान,
थारे ह्रदय सियाराम,
थे तो भक्तां रा कारज सारो जी,
प्यारा लागो बजरंगी ॥

मोहनदास थारी करी भक्ति,
थे तो सालासर आन बिराज्या जी,
प्यारा लागो बजरंगी,
वीर बली हनूमान,
थारे ह्रदय सियाराम,
थे तो भक्तां रा कारज सारो जी,
प्यारा लागो बजरंगी ॥

वीर बली हनुमान,
थारे ह्रदय सियाराम,
थे तो भक्तां रा कारज सारो जी,
प्यारा लागो बजरंगी ॥

........................................................................................................
हनुमान तुम्हारे सीने में, दुनिया का मालिक रहता है (Hanuman Tumhare Sine Mein Duniya Ka Malik Rehta Hai)

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

आरती प्रेतराज की (Aarti Pretraj Ki)

दीन दुखिन के तुम रखवाले, संकट जग के काटन हारे।
बालाजी के सेवक जोधा, मन से नमन इन्हें कर लीजै।

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम(Sanso Ki Mala Pe Simru Main Pee Ka Naam)

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,
अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम,

राम को देख कर के जनक नंदिनी (Ram Ko Dekh Ke Janak Nandini)

राम को देख कर के जनक नंदिनी,
बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने