वर दे, वीणावादिनि वर दे ।
प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव
भारत में भर दे ।
वीणावादिनि वर दे ॥
काट अंध उर के बंधन स्तर
बहा जननि ज्योतिर्मय निर्झर
कलुष भेद तम हर प्रकाश भर
जगमग जग कर दे ।
वर दे, वीणावादिनि वर दे ॥
नव गति, नव लय, ताल छंद नव
नवल कंठ, नव जलद मन्द्र रव
नव नभ के नव विहग वृंद को,
नव पर नव स्वर दे ।
वर दे, वीणावादिनि वर दे ॥
वर दे, वीणावादिनि वर दे।
प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव
भारत में भर दे ।
वीणावादिनि वर दे ॥
- सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
कुंभ राशि के लिए साल 2025 क्या खास लेकर आया है? क्या यह साल आपके लिए समृद्धि और सफलता का संदेश लेकर आया है या फिर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा?
मिथुन राशि के जातकों के लिए जनवरी 2025 की शुरुआत व्यस्तता भरी होने वाली है। बता दें कि ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति प्रत्येक माह अलग-अलग होती है। जिसके आधार पर राशिफल निर्धारित की जाती है।
वृषभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना काफी व्यस्त और भागदौड़ भरा रहने वाला है। इस माह आपको अपने करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती है।
Iनया साल का पहला महीना यानी जनवरी 2025, मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसरों और अनुभवों को लेकर आएगा। इस दौरान मेष राशि के जातक मजबूत रिश्ते विकसित करेंगे। साथ ही अपने प्रियजनों के साथ वक्त भी बिताएंगे। इस दौरान मेष राशि वालों के जीवन में तरक्की होगी और करियर के लिए नए अवसर भी मिलेंगे। हालांकि, कुछ चीजों पर ध्यान देना आवश्यक है।