उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े (Ude Ude Bajrangbali, Jab Ude Ude)

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े,

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े,

हनुमान उड़े उड़ते ही गये,

सब देख रहे है, खड़े रे खड़े,

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े ॥


ओ पहली बार उड़े बचपन में,

सूरज मुँह में दबाए,

हाहाकार मचा त्रिभुवन में,

सुर नर सब घबराए,

इंद्र देव जब क्रोधित होकर,

अपना वज्र चलाए,

पवन देव जब कुपित हुए,

सब बजरंग इन्हे बनाए,

बजरंग इन्हे बनाए,

विनती करने दर पे पवन के,

आके सुर नर सब ही जुड़े,

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े ॥


दूजी बार उड़े तो फांदे,

ये विकराल समंदर,

राम नाम ले करके कूदे,

गढ़ लंका के अंदर,

फूक दिए सोने की लंका,

मारे वीर धुरंधर,

काम देख बजरंगबली के,


काँप गया था दशकंधर,

और तह- नहस कर लंका को,

वापस है आप मुड़े,

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े ॥


तीजी बार उड़े तो हनुमत,

पर्वत ही ले आए,

राम चंद्र के काज संवारे,

लखन के प्राण बचाए,

शर्मा गले लगाकर रघुवर,

बोले बजरंग बाला,

जय हो, जय हो तेरी,

ओ अंजनी के लाला,

लख्खा मिला दिए बजरंगबलि,

देखो दो भाई बिछुड़े,

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े ॥


मैं अज्ञानी मूरख हूँ,

तुम बल बुद्धि के दाता,

है अजर अमर, हो संकट मोचन,

और हो भक्त विधाता,

तेरे चरणों में बजरंगी,

मन ये मेरा जुड़ जाए,

मारो ऐसी फूँक कि,

मेरे पाप सभी उड़ जाए,

बजरंगबली तेरे चरणों में,

आकर के हम है पड़े,

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े ॥


उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े

हनुमान उड़े उड़ते ही गये,

सब देख रहे है खड़े रे खड़े,

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े

उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े ॥

........................................................................................................
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी (Shri Krishna Govind Hare Murari)

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

प्रदोष व्रत पर क्या करें या न करें

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा के लिए किया जाता है। यह व्रत प्रत्येक महीने में दो बार, त्रयोदशी तिथि को (स्नान, दिन और रात के समय के अनुसार) किया जाता है, एक बार शुक्ल पक्ष में और दूसरी बार कृष्ण पक्ष में।

ले चल अपनी नागरिया, अवध बिहारी साँवरियाँ(Le Chal Apni Nagariya, Avadh Bihari Sanvariya)

ले चल अपनी नागरिया,
अवध बिहारी साँवरियाँ ।

श्रीदुर्गाष्टोत्तरशतनामस्तोत्रम् (Durga Ashtottara Shatanama Stotram)

दुर्गाअष्टोत्तरशतनामस्तोत्र एक पवित्र हिंदू मंत्र या स्तोत्र है, जिसमें देवी दुर्गा के 108 नामों का वर्णन है। यह स्तोत्र दुर्गा सप्तशती के अंदर आता है और देवी दुर्गा की महिमा और शक्ति का वर्णन करता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने