तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये (Tune Mujhe Bulaaya Shera Vaaliye)

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार ।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा, सब की मंजिल तेरा द्वारा । 
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥ सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी । 
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥ कौन है राजा, कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी । 
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके, अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥ 
सारे बोलो, जय माता दी ॥ 

आते बोलो, जय माता दी ॥ 
जाते बोलो, जय माता दी ॥ 

कष्ट निवारे, जय माता दी ॥ 
पार निकले, जय माता दी ॥ 

देवी माँ भोली, जय माता दी ॥ 
भर दे झोली, जय माता दी ॥ 

वादे के दर्शन, जय माता दी ॥ 
जय माता दी, जय माता दी ॥

........................................................................................................
मैं लाडली शेरोवाली की: भजन (Main Ladli Sherowali Ki)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

क्यों मनाते हैं माघ पूर्णिमा

सनातन हिंदू धर्म में, पूर्णिमा तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को प्रिय है। माघ पूर्णिमा के पर्व को वसंत ऋतू के आगमन के दौरान मनाया जाता है।

मोहे मिठो मिठो, सरजू जी को पानी लागे(Mohe Mitho Mitho Saryu Ji Ko Pani Lage)

सीता राम जी प्यारी राजधानी लागे,
राजधानी लागे,

हे कृष्ण गोपाल हरि हे दीन दयाल हरि (Hey Krishna Gopal Hari He Deen Dayal Hari)

हे कृष्ण गोपाल हरि,
हे दीन दयाल हरि,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।