तुम भी बोलो गणपति, और हम भी बोले गणपति - भजन (Tum Bhi Bolo Ganpati Aur Hum Bhi Bole Ganpati)

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


दोहा – मेरे गणराज गर नजरे करम,

इक बार हो जाए,

गमे दौरा की जो कोशिश है,

वो बेकार हो जाए,

मेरे सरताज,

कदमों में जगह दो मुझे,

जमी का एक जर्रा हूँ,

नजर सरकार हो जाए ॥


मानिये पहले गजानन,

गजवदन हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


ये रिद्धि सिद्धि के दाता,

सुमन गौरा के प्यारे है,

सुमन गौरा के प्यारे है,

ये गरीबो के है आका,

नयन गौरा के प्यारे है,

नयन गौरा के प्यारे है,

परमपिता भोले शंकर,

चरण गौरा के प्यारे है,

चरण गौरा के प्यारे है,

ब्रम्हा विष्णु महेश ने नमन,

गौरा के प्यारे है,

नमन गौरा के प्यारे है,

मूसा वाहन में जो रहते मगन,

गौरा के प्यारे है,

सभी देवो में जो पहले रतन,

गौरा के प्यारे है,

हर एक घर में जो करदे अमन,

गौरा के प्यारे है,

बड़े पावन है ये गौरा ललन,

गौरा के प्यारे है ॥


काम संवर जाएंगे,

मंगलाचरण हे गणपति,

सारी दुनिया में जो पहले,

शुभ लग्न हे गणपति,

तुम भी बोलों गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


मेरे भगवान गणपति,

मेरे भगवान है गजधर,

मेरे गुणवान गणपति,

मेरे गुणवान है गजधर,

मेरे गुरु ज्ञान गणपति,

मेरे गुरु ज्ञान है गजधर,

मेरे धनवान गणपति,

मेरे धनवान है गजधर,

मेरे बलवान गणपति,

मेरे बलवान है गजधर,

मेरे महान गणपति,

मेरे महान है गजधर।

सारे ही जग के लिए,

तारण तरण है गणपति,

जिंदगी के मोड़ पे,

जो है मिलन है गणपति,

तुम भी बोलों गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


मानिये पहले गजानन,

गजवदन हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥

........................................................................................................
काशी विश्वनाथ से मां अन्नपूर्णा का संबंध

मार्गशीर्ष महीने में पूर्णिमा तिथि अन्नपूर्णा जयंती के रूप में मनाई जाती है। इस साल अन्नपूर्णा जयंती 15 दिसंबर 2024 को है। मां अन्नपूर्णा की कृपा से अन्न-धन का भंडार सदैव भरा रहता है।

शिव मृत्युञ्जय स्तोत्रम् (Shiv Mrityunjaya Stotram)

रत्नसानुशरासनं रजताद्रिश्रृंगनिकेतनं
शिञ्जिनीकृतपन्नगेश्वरमच्युतानलसायकम्।

श्री गंगा मैया की आरती

ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता॥

मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत विधि

सनातन हिंदू धर्म में, हर महीने मां दुर्गा के निमित्त मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत और पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा का व्रत करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।