Logo

तेरी तुलना किससे करूं माँ(Teri Tulna Kisse Karu Maa)

तेरी तुलना किससे करूं माँ(Teri Tulna Kisse Karu Maa)

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले तू रोई,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई ॥


मेरे हँसने पर हँसती है,

रोने पर रोती है,

फिर भी मैं ये समझ ना पाया,

माँ कैसी होती है,

मैं खोया इस जग के सुख में,

माँ मेरे ख्याल में खोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले माँ रोई,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई ॥


मिल जाएगा दुनिया का सुख,

सपनो में जो प्यारा,

पा लूँगा मैं सबकुछ यहाँ पर,

माँ ना मिलेगी दौबारा,

आँखों के हर इक आंसू से,

साँसे माँ ने संजोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले माँ रोई,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई ॥


जैसे अँधेरे में रहकर,

करता दीप उजाला,

ऐसे बेधड़क तुझको माँ की

ममता ने है पाला,

जबतक सोया मैं ना चैन से,

तबतक माँ नहीं सोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले माँ रोई,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई ॥


तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले तू रोई,

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,

तुमसा और ना कोई ॥

........................................................................................................
Mithun Rashi April 2025 (मिथुन राशिफल अप्रैल 2025)

अप्रैल 2025 का महीना मिथुन राशि के लिए कई नए अवसर और चुनौतियां लेकर आ रहा है। इस महीने में आपको अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी।

Vrishchik Rashi April 2025 (वृश्चिक राशिफल अप्रैल 2025)

अप्रैल 2025 का महीना वृश्चिक राशि के लिए कई नए अवसर और चुनौतियां लेकर आ रहा है। इस महीने में आपको अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी।

धनु राशिफल अप्रैल 2025

अप्रैल 2025 का महीना धनु राशि के लिए कई नए अवसर और चुनौतियां लेकर आ रहा है। इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, करियर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी।

मकर राशिफल अप्रैल 2025

इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, करियर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी। व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाओं को अमल में लाने का समय आ गया है लेकिन साथ ही आपको अपने व्यापारिक सूचनाओं को सुरक्षित रखने की भी आवश्यकता होगी।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang