तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की(Teri Bigdi Bana Degi Charan Raj Radha Pyari Ki)

तेरी बिगड़ी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तू बस एक बार श्रद्धा से,

लगा कर देख मस्तक पर,

सोयी किस्मत जगा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


दुखो के घोर बादल हों,

या लाखों आंधियां आयें,

तुझे सबसे बचा लेगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तेरे जीवन के अँधियारो में,

बनके रोशनी तुझको,

नया रास्ता दिखा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


भरोसा है अगर सच्चा,

उठा कर फर्श से तुझको,

तुझे यह अर्शों पर बिठा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


लिखे महिमा चरण रज की,

नहीं है ʻदासʼ की हस्ती,

तुझे दासी बना लेगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तेरी बिगड़ी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


........................................................................................................
यशोदा जयंती पूजा विधि

सनातन हिंदू धर्म में, यशोदा जयंती, माता यशोदा के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। माता यशोदा को भगवान श्रीकृष्ण की माता के रूप में माना जाता है।

शेंरावाली दा चोला सुहा लाल, लाल माँ नु प्यारा लागे (Sherawali Da Chola Suha Lal Lal Maa Nu Pyara Lage)

शेरावाली दा चोला सुहा लाल,
लाल माँ नु प्यारा लागे ॥

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम - शब्द कीर्तन (Swasa Di Mala Nal Simaran Main Tera Nam)

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने