तेरा बालाजी सरकार, बाजे डंका मेहंदीपुर में(Tera Balaji Sarkar Baje Danka Mehndipur Mein)

तेरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

तेरा नाम बड़ा कलयुग में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


कटे संकट तेरे द्वारे,

भव सागर से तू तारे,

तेरी गूंजे जय जयकार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


तेरे नाम की लागे अर्जी,

ना चले किसी की मर्जी,

तेरी महिमा अपरम्पार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


ये भुत बड़े बेदर्दी,

मेरी तबाह ज़िंदगी करदी,

कर दो बाबा बेड़ा पार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


हे बाबा सोटे वाले,

बस तुम्ही मेरे रखवाले,

‘बैरागी’ पर कर उपकार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


तेरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

तेरा नाम बड़ा कलयुग में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥

........................................................................................................
मेरो कान्हा गुलाब को फूल (Mero Kanha Gulab Ko Phool)

मेरो कान्हा गुलाब को फूल,
किशोरी मेरी कुसुम कली ॥

चल रे कावडिया शिव के धाम: भजन (Chal Re Kanwariya Shiv Ke Dham)

चाहे छाए हो बादल काले,
चाहे पाँव में पड़ जाय छाले,

राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है(Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)

राम नाम का जादू,
श्रीराम नाम का जादू,

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है (Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le Hari Ka Pyara Naam Hai)

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने