तेरा बालाजी सरकार, बाजे डंका मेहंदीपुर में(Tera Balaji Sarkar Baje Danka Mehndipur Mein)

तेरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

तेरा नाम बड़ा कलयुग में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


कटे संकट तेरे द्वारे,

भव सागर से तू तारे,

तेरी गूंजे जय जयकार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


तेरे नाम की लागे अर्जी,

ना चले किसी की मर्जी,

तेरी महिमा अपरम्पार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


ये भुत बड़े बेदर्दी,

मेरी तबाह ज़िंदगी करदी,

कर दो बाबा बेड़ा पार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


हे बाबा सोटे वाले,

बस तुम्ही मेरे रखवाले,

‘बैरागी’ पर कर उपकार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


तेरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

तेरा नाम बड़ा कलयुग में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥

........................................................................................................
बैंगन छठ की कहानी क्या है

हर साल बैंगन छठ या चंपा षष्ठी का यह व्रत मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को रखा जाता है। इसे बैंगन छठ के नाम से भी जानते हैं। दरअसल, इस पूजा में बैंगन चढ़ाते हैं इसलिए इसे बैंगन छठ कहा जाता है।

करवा और उसके सात भाइयों की कथा

करवा चौथ के एक अन्य कथा के अनुसार एक समय में किसी नगर में एक साहूकार अपनी पत्नी 7 पुत्रों, 7 पुत्रवधुओं तथा एक पुत्री के साथ निवास करता था।

चलो सालासर भक्तों, बाबा का बुलावां आ गया (Chalo Salasar Bhakto Baba Ka Bulawa Aa Gaya)

बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,

सात्विक मंत्र के क्या लाभ है?

सात्विक मंत्रों का जाप हमारे जीवन को सकारात्मकता और शांति से भर सकता है। ये मंत्र न केवल आध्यात्मिक उन्नति में सहायक होते हैं, बल्कि मन की अशांति और नकारात्मक विचारों को भी दूर करते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने