Logo

सूरज चंदा तारे उसके - भजन (Suraj Chanda Taare Uske)

सूरज चंदा तारे उसके - भजन (Suraj Chanda Taare Uske)

सूरज चंदा तारे उसके,

धरती आसमान,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥


संत जनो की रक्षा हेतु,

धनुष राम ने धारा,

दुष्टों का संहार किया,

भक्तों को पार उतारा,

पहले था ना आगे होगा,

जैसे राजा राम,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥


आदर और सत्कार बड़ों का,

मात पिता की पूजा,

प्राण जाए पर वचन ना जाए,

नहीं उदाहरण दूजा,

नहीं भाई कोई लक्ष्मण जैसा,

यति सदी बलवान,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥


मर्यादा पुरुषोत्तम की है,

लीला अजब न्यारी,

चरणों ठोकर से प्रभु की,

शिला हो गयी नारी,

राम कथा से ही मिल जाये,

सबको मुक्ति धाम,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥


सूरज चंदा तारे उसके,

धरती आसमान,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥

........................................................................................................
भगवान विष्णु और तुलसी विवाह

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को अत्यंत शुभ और पूजनीय माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है।

देवउठनी एकादशी धन वृद्धि उपाय

इस वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे देवउठनी एकादशी, देवोत्थान या देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता हैं 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

देवउठनी एकादशी के बाद के शुभ मुहूर्त

देवउठनी एकादशी को देवोत्थान और प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं।

सबसे पहले किसने रखा था व्रत

हिन्दू धर्म में मान्यता है कि व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए संकल्प और नियमों की आवश्यकता पड़ती है।

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang