सोने की लंका जलाए गयो रे, एक छोटो सो वानर (Sone Ki Lanka Jalai Gayo Re Ek Choto So Vanar)

सोने की लंका जलाए गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

छोटो सो वानर,

एक छोटो सो वानर,

रावण को पानी पिलाए गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

सोने की लंका जलाये गयो रे,

एक छोटो सो वानर ॥


बालापन में सूरज ने निगल्यौ,

फल समझ कर खा गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

सोने की लंका जलाये गयो रे,

एक छोटो सो वानर ॥


शक्ति बाण लग्यो लक्ष्मण के,

लक्ष्मण के प्राण बचा गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

सोने की लंका जलाये गयो रे,

एक छोटो सो वानर ॥


धोखे से रावण ने सीता को हरली,

माता को पतों लगाय गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

सोने की लंका जलाये गयो रे,

एक छोटो सो वानर ॥


किसी ने पूछा तेरा राम है कहाँ पर,

सीना फाड़ दिखाय गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

सोने की लंका जलाये गयो रे,

एक छोटो सो वानर ॥


चुन चुन करके दुष्टो को मारा,

दानव के छक्के छुड़ाए गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

सोने की लंका जलाये गयो रे,

एक छोटो सो वानर ॥


दानव संहारे ‘हर्ष’ लंका को जीता,

सीता को राम से मिलाए गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

सोने की लंका जलाये गयो रे,

एक छोटो सो वानर ॥


सोने की लंका जलाए गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

छोटो सो वानर,

एक छोटो सो वानर,

रावण को पानी पिलाए गयो रे,

एक छोटो सो वानर,

सोने की लंका जलाये गयो रे,

एक छोटो सो वानर ॥


........................................................................................................
षटतिला एकादशी पर तिल के उपाय

षटतिला एकादशी माघ महीने में पड़ती है और इस साल यह तिथि 25 जनवरी को है। षटतिला का अर्थ ही छह तिल होता है। इसलिए, इस एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है।

मेरी आखिओं के सामने ही रहना(Meri Akhion Ke Samne Hi Rehina Oh Shero Wali Jagdambe)

मेरी आखिओं के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।

शिव जी की महिमा अपरम्पार है (Shivji Ki Mahima Aprampaar Hai)

शिव जी की महिमा अपरम्पार है,
आया शिवरात्रि का त्यौहार है,

फाल्गुन माह कालाष्टमी पूजा विधि

प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण और काल भैरव की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त अष्टमी का व्रत रखा जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।