Logo

श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई - भजन (Shyam khatu wale se meri pahachan ho gai)

श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई - भजन (Shyam khatu wale se meri pahachan ho gai)

श्याम खाटू वाले से,

मेरी पहचान हो गई,

मुश्किल बड़ी थी मेरी,

मंजिल आसान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


जो हार के दर पे आया,

बाबा की शरण वो पाया,

इनका शुकर मनाये हम,

दर पे सर झुकाए हम

देखके इनकी दातारी,

मैं हैरान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


पिछले जनम के अच्छे करम,

हो गया अपना श्याम मिलन,

भक्तों के अरमा मचले,

ख़ुशी के आंसू निकले,

इनकी दया से अपनी,

आन बान शान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


इनका सर पे हाथ रहे,

हर पल इनका साथ रहे,

प्रेम का धागा टूटे ना,

बाबा हमसे रूठे ना,

‘चोखानी’ कहे ‘अंजलि’ तेरी,

थोड़ी पहचान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


श्याम खाटू वाले से,

मेरी पहचान हो गई,

मुश्किल बड़ी थी मेरी,

मंजिल आसान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


........................................................................................................
म्हारा घट मा बिराजता श्रीनाथजी (Mara Ghat Ma Birajta Shrinathji)

म्हारा घट मा बिराजता,
श्रीनाथजी यमुनाजी महाप्रभुजी,

मरना है तो एक बार मरो (Marna Hai Too Ek Bar Maro)

मरना है तो एक बार मरो,
फिर चौरासी में पड़ना क्या,

मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान (Marne Wala Hai Bhagwan Bachane Wala Hai Bhagwan)

श्रद्धा रखो जगत के लोगो,
अपने दीनानाथ में ।

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे सांवरा गिरधारी (Mari Hundi Swikaro Maharaj Re)

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे,
सांवरा गिरधारी,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang