श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे,
सबके सहारे जय महावीरा,
श्री राम के सब काज सवारे,
श्री राम के सब काज सवारे,
सबके सहारे जय महावीरा,
श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,
सबके सहारे जय महावीरा ॥
लंका पहुंचे सिया सुधि लाये,
सोने की लंका पल में जलाये,
चूड़ामणि जब राम को दिनी,
प्रभु ह्रदय से तुमको लगाए,
भक्तो को लगते हो तुम तो प्यारे,
भक्तो को लगते हो तुम तो प्यारे,
सबके सहारे जय महावीरा,
श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,
सबके सहारे जय महावीरा ॥
राम की भक्ति राम की पूजा,
राम बिना कोई काज ना दूजा,
तन सिंदूरी रंग रंग डाला,
भक्ति में कारज ये कर डाला,
राम राम बस राम पुकारे,
राम राम बस राम पुकारे,
सबके सहारे जय महावीरा,
श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,
सबके सहारे जय महावीरा ॥
राम सिया को ह्रदय में धारे,
चरण प्रभु के आप पखारे,
अजर अमर हो तुम महावीरा,
हर युग में तुम पार उतारे,
राम के नाम को सदा उचारे,
प्रभु के नाम को सदा उचारे,
सबके सहारे जय महावीरा,
श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,
सबके सहारे जय महावीरा ॥
श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे,
सबके सहारे जय महावीरा,
श्री राम के सब काज सवारे,
श्री राम के सब काज सवारे,
सबके सहारे जय महावीरा,
श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,
सबके सहारे जय महावीरा ॥
तुला राशि वालों के लिए जनवरी 2025 का महीना काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। बता दें कि ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल के आधार पर राशि के बारे में जाना जाता है। ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है।
जनवरी 2025 कन्या राशि के लिए अच्छा साबित होगा। इस दौरान सोचे हुए कई कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही इन्हें घर और बाहर दोनों ही जगह लोगों का समर्थन प्राप्त होगा। माह की शुरुआत से ही इन्हें सौभाग्य का साथ मिलता हुआ नजर आएगा। ऐसे में करियर और कारोबार में मनचाही सफलता और आर्थिक लाभ के योग हैं।
धनु राशि के लिए जनवरी थोड़ा तार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। बता दें कि ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि का पूर्वानुमान लगाया जाता है। हालांकि, ग्रहों की स्थिति हर महीने अलग-अलग होती है।
जनवरी 2025, की शुरुआत में वृश्चिक राशि के जातकों द्वारा की गई मेहनत और प्रयास का फल उन्हें उम्मीद से कम मिलेगा। जिसके चलते वृश्चिक राशि वालों के मन में हताशा के भाव उत्पन्न होंगे।