नवीनतम लेख
श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है,
रामधुन गाए सिंदूर सजाये,
चहूं ओर तेरी जय जयकार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है ॥
भुजा गदा विराजे,
ध्वजा कर मे साजे,
गल तेरे मोतियन हार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है ॥
बाबा रोग मिटाये,
बाबा कष्ट भगाये,
बाबा सबका संकटहार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है ॥
नित भोग लगाये,
सियाराम धुन गाये,
दर भक्तो की लम्बी कतार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है ॥
भक्त शीश झुकाये और,
सर्व सुख पाये,
बाबा सबका पालनहार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है ॥
राधे आरती उतारे,
तेरा नाम उचारे,
कहे सबका बेड़ा पार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है ॥
सुंदरकांड सुनाये,
सब तुझको रिझाये,
मित्र मंडल भी बलिहार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है ॥
श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है,
रामधुन गाए सिंदूर सजाये,
चहूं ओर तेरी जय जयकार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।