शंकर के द्वारे चले काँवरिया (Shankar Ke Dware Chale Kavariya)

शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया

जय हो तेरी हे त्रिपुरारी

तीन लोक तुझपे बलिहारी

गुण गाएँ तेरे नर-नारी


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के द्वारे चले काँवरिया

जय हो तेरी हे त्रिपुरारी

तीन लोक तुझपे बलिहारी

गुण गाएँ तेरे नर-नारी


हे शक्ति त्रिशूल धरण

रस्ते में जितने शूल मिलें

पैरों में चुभें जितने कांटे

उतने श्रद्धा के फूल खिले



बम बम भोले जपता जा

शंभू का सुमिरन करता जा


विश्वाश अगर दृढ है अपना

मुश्किल रस्ते कट जायेंगे

कांधे पे लिए हम काँवर ये

कब तेरी शरण में आएंगे

चलते चलते चलते जाओ

बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ

ओम ओम ओम


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया


कानों में आवाजें आती हैं

तेरे मंदिर में जो शंख बजे

उड़कर पहुंचेंगे द्वारे तेरे

हमको भक्ति के पंख लगे



बम बम भोले जपता जा

शंभू का सुमिरन करता जा


इस मन में तेरे दर्शन की

अब इच्छा हो गई तीव्र बड़ी

ना विपदा कोई रोक सके,

ना रोक सकेगी धूप कड़ी

चलते चलते चलते जाओ,

बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ,

ओम ओम ओम


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया


शिव ॐ का जाप करें,

रस्ते की काम हो जाएगी दूरी

कब चढ़ें काँवरिया द्वार तेरे,

कब ये अभिलाषा हो पूरी



बम बम भोले जपता जा

शंभू का सुमिरन करता जा


आँखों से गंगाजल छलके,

हाथों में काँवरिया है तोरी

तू खींच ले अपनी तरफ हमें,

तेरे हाथ में है सबकी डोरी

चलते चलते चलते जाओ,

बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ,

ओम ओम ओम


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया

जय हो तेरी हे त्रिपुरारी

तीन लोक तुझपे बलिहारी

गुण गाएँ तेरे नर-नारी


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया

........................................................................................................
मौनी अमावस्या पर स्नान के शुभ मुहूर्त

माघ मास की अमावस्या, जिसे मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को लेकर कई तरह की धार्मिक मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। माना जाता है कि इस दिन पितृ देवता धरती पर आते हैं और अपने वंशजों के द्वारा किए गए पिंडदान से प्रसन्न होते हैं।

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।

श्री गणपति महाराज, मंगल बरसाओ (Shree Ganpati Maharaj Mangal Barsao)

श्री गणपति महाराज,
मंगल बरसाओ,

नन्द के आनंद भयो(Nand Ke Anand Bhayo)

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।