Logo

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें (Sabse Pahle Gajanan Manaya Tumhe)

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें (Sabse Pahle Gajanan Manaya Tumhe)

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हे ॥


श्लोक – वक्रतुण्ड महाकाय,

सूर्यकोटि समप्रभ,

निर्विघ्नं कुरु मे देव,

सर्वकार्येषु सर्वदा ॥


सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हे,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये,

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये,

है अधूरे मेरे काज सब आप बिन,

पुरे करने प्रभु आज आ जाइये,

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये ॥


हे गजानन बुद्धि के दाता हो तुम,

अपने भक्तो के भाग्य विधाता हो तुम,

फिर सोया विनायक मेरा भाग्य क्यों,

भाग्य मेरा जगाने को आ जाइये,

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये ॥


शंकर के सुवन गौरा लाला हो तुम,

अपने भक्तो पे रहते कृपाला हो तुम,

ये मेरा मन यूँ तुम बिन बहकता है क्यों,

बरसाने कृपा आज आ जाइये,

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये ॥


संग में लेके आओ वीणावादिनी,

जिसकी शक्ति से निकले मेरी रागिनी,

साथ में लाओ लक्ष्मीजी गजगामिनी,

रिद्धि सिद्धि भी ले आप आ जाइये,

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये ॥


सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये,

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये,

है अधूरे मेरे काज सब आप बिन,

पुरे करने प्रभु आज आ जाइये,

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,

तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये ॥

........................................................................................................
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की (Haathi Ghoda Pal Ki Jai Kanhaiya Lal Ki)

हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की ॥
आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,

हरी नाम सुमिर सुखधाम, जगत में (Hari Nam Sumir Sukhdham Jagat Mein)

हरी नाम सुमिर सुखधाम,
हरी नाम सुमिर सुखधाम

हरी सिर धरे मुकुट खेले होरी (Hari Sir Dhare Mukut Khele Hori)

हरी सिर धरे मुकुट खेले होरी
कहाँ से आयो कुँवर कन्हैया

उत्पन्ना एकादशी का चालीसा

उत्पन्ना एकादशी सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। वैसे तो हर माह में दो एकादशी आती है, लेकिन उत्पन्ना एकादशी का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि इस दिन मां एकादशी का जन्म हुआ था।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang