सबके दिल में, श्याम की तस्वीर है (Sabke Dil Mein, Shyam Ki Tasveer Hai)

सबके दिल में,

श्याम की तस्वीर है,

कोई धन्ना सेठ,

कोई फकीर है,

दर पे आता वहीं,

जिसकी तकदीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


करम भले तो दर मिले,

करम बुरे तो ना,

करमो का हिसाब रखें,

सांवरा सलोना,

बांधी कर्मों की ये,

सबको जंजीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


श्याम का दर गर मिला,

कह लो दिल का हाल,

सांवरे के लाल का,

हो ना बांका बाल,

काटे संकट सभी,

मार एक तीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


धन दौलत से ना तुले,

तुलसी-दल तुल जाये,

मोरछडी से सांवरा,

हर ताला खुलवाये,

‘बिट्टु’ श्याम मिलन,

की ये तदबीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


सबके दिल में,

श्याम की तस्वीर है,

कोई धन्ना सेठ,

कोई फकीर है,

दर पे आता वहीं,

जिसकी तकदीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥

........................................................................................................
मेरे संग संग चलती(Mere Sang Sang Chalti)

संकट में झुँझन वाली की,
सकलाई देखि है,

कृष्ण जिनका नाम है (Krishna Jinka Naam Hai Gokul Jinka Dham Hai)

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,

काशी नगरी से, आए है शिव शम्भू - भजन (Kashi Nagri Se Aaye Hai Shiv Shambhu)

सुनके भक्तो की पुकार,
होके नंदी पे सवार,

कारोबार मेरो बालाजी चलावे (Karobar Mero Balaji Chalave)

कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।