सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil)

सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सिया के पास लंका में,

समुन्दर लांघ कर पहुंचा,

ये उड़ने में सिकंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पिला संजीवनी बूटी,

बचाए प्राण लक्ष्मण के,

ये नेकी का समुन्दर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पूरी पातल में जा के,

असुर अहिरावण हर डाला,

ये शक्ति का धुरंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


‘अनाड़ी’ सच कहे ‘सागर’,

ना मानो आप की मर्जी,

ये कलियों से भी सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥

........................................................................................................
वृश्चिक संक्रांति का मुहूर्त

भगवान सूर्य देव की उपासना का दिन वृश्चिक संक्रांति हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहार में से एक है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति को धन वैभव की प्राप्ति के साथ दुःखों से मुक्ति मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है इस साल वृश्चिक संक्रांति कब हैं। वृश्चिक संक्रांति 2824 को लेकर थोड़ा असमंजस है।

मासिक शिवरात्रि राशिफल

साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि के दिन का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान शिव और मांं पार्वती की पूजा होती है। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत करता है उस पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही उन्हें मनचाहा फल प्रदान करते हैं।

आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द (Aaja Kalyug Me Leke Avtar O Govind)

आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द
आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द

अंजनी के लाला पे, भरोसा जो होगा (Anjani Ke Lala Pe Bharosa Jo Hoga)

अंजनी के लाला पे,
भरोसा जो होगा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने