सब देव चले महादेव चले,
ले ले फूलन के हार रे,
आओ रामा की नागरिया,
आओ राघव साँवरिया ॥
शिव शंकर ने आगे बढ़कर अपना डमरू बजाया,
गन्धर्वों ने ताल मिला कर प्रभु की स्तुति गाया,
सब हरष रहे मेघ बरस रहे,
अमृत की सरस फुहार रे,
आओ रामा की नागरिया ॥
सब देव चले महादेव चले,
ले ले फूलन के हार रे,
आओ रामा की नागरिया ॥
नौमि तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत हरी प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न धामा,
सकल काल लोक विश्राम,
ब्रम्हा वेद पढ़ें सुर यान चढ़ें,
फूलन की करें बौछार रे,
आओ रामा की नागरिया ॥
सब देव चले महादेव चले,
ले ले फूलन के हार रे,
आओ रामा की नागरिया ॥
जो लगन गृह वार तिथि,
अनुकूल वो सब आई,
मनि आरे पर्वत सब महि,
सोलह श्रृंगार कर छायी,
कल्याण मूल मिले दोउ कुल,
सरयू बढ़ गयी अपार रे,
आओ रामा की नागरिया ॥
सब देव चले महादेव चले,
ले ले फूलन के हार रे,
आओ रामा की नागरिया ॥
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा,
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,
सुख-वरण प्रभु, नारायण हे!
दु:ख-हरण प्रभु, नारायण हे!
प्रभू तेरो नाम, जो ध्याए फल पाए
सुख लाए तेरो नाम
मार्गशीर्ष महीने में पूर्णिमा तिथि अन्नपूर्णा जयंती के रूप में मनाई जाती है। इस साल अन्नपूर्णा जयंती 15 दिसंबर 2024 को है। मां अन्नपूर्णा की कृपा से अन्न-धन का भंडार सदैव भरा रहता है।