रामचंद्र कह गये सिया से (Ramchandra Keh Gaye Siya Se)

रामचंद्र कह गये सिया से,

हे रामचंद्र कह गये सिया से,

ऐसा कलजुग आएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका,

हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


सिया ने पुछा –

कलजुग मे धरम करम को कोई नही मानेगा

तो प्रभु बोले –

धरम भी होगा, करम भी होगा

धरम भी होगा, करम भी होगा लेकिन शरम नही होगी

बात बात पे मात पिता को, बात बात पे मात पिता को,

बेटा आँख दिखाएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


राजा और प्रजा दोनो मे

होगी निसदिन खेचातानी, खेचातानी

कदम कदम पर करेगे दोनो, अपनी अपनी माना मानी

जिसके हाथ मे होगी लाठी, जिसके हाथ मे होगी लाठी

भैस वही ले जाएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


सुनो सिया कलजुग मे काला धन और,

काले मन होगे, काले मन होगे,

चोर उचक्के नगर सेठ और प्रभु भक्त,

निर्धन होगे, निर्धन होगे,

जो होगा लोभी और भोगी,

जो होगा लोभी और भोगी वो जोगी कहलाएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


मंदिर सुना सुना होगा भरी रहेगी मधुशाला,

हाँ मधुशाला

पीता के संग संग भरी सभा मे नाचेगी,

घर की बाला, घर की बाला

कैसा कन्यादान पिता ही,

कैसा कन्यादान पिता ही, कन्या का धन खाएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


रामचंद्र कह गये सिया से

हे रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलजुग आएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


मूरखकी प्रीत बुरी जुए की जीत बुरी

बुरे संग बैठ बैठ भागे ही भागे

काजलकी कोठरी मे कैसे ही जतन करो

काजल का दाग भाई लागे ही लागे

कितना जती हो कोई कितना सती हो कोई

कामनी के संग काम जागे ही जागे

सुनो कहे गोपीराम जिसका है रामधाम

उसका तो फन्द गले लगे ही लगे

उसका तो फन्द गले लगे ही लगे ॥


........................................................................................................
Hamare Do Hi Rishtedar (हमारे दो ही रिश्तेदार)

हमारे दो ही रिश्तेदार,
एक हमारी राधा रानी,

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी (aashaadh krishn paksh ki yogini ekaadashi)

युधिष्ठिर ने कहा कि हे श्री मधुसूदन जी ! ज्येष्ठ शुक्ल की निर्जला एकादशी का माहात्म्य तो मैं सुन चुका अब आगे आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या नाम है और क्या माहात्म्य है कृपाकर उसको कहने की दया करिये।

शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा (Shankar Teri Jata Se Behti Hai Gang Dhara)

शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा,

आना गणपति देवा, हमारे घर कीर्तन में (Aana Ganapati Deva Hamare Ghar Kirtan Mein)

आना गणपति देवा,
हमारे घर कीर्तन में,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।