रामा रामा रटो, करो सफल उमरिया (Rama Rama Rato Karo Safal Umariya )

रामा रामा रटो,

करो सफल उमरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


ऐ प्राणी है तेरी ज़िंदगानी,

एक अंधियारी रात रे,

ले ले सहारा राम नाम का,

जप की माला हाथ रे,

साथ ना छूटे आस ना टूटे,

राम का है बड़ा काम रे,

रामा ही भरेंगे,

तेरी भक्ति की गगरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


राम नाम के सागर से तू,

भर ले एक गगरिया रे,

इस पारस से सोना करले,

मन की सूनी नगरिया रे,

बड़े बड़े ऋषियो ने है गाया,

बस एक राम का नाम रे,

सारे रिश्ते झूठे,

सांचे रामा ही सांवरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


बड़े बड़े गुणी जान ना पाए,

राम की लीला महान रे,

राम ही श्रष्टि के निर्माता,

राम को पगले जान रे,

रामा को तो राम ही जाने,

जो त्रेता अवतार है,

रामा रामा जपे,

सारी नगरी अवधिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


दो अक्षर के नाम में देखो,

तीनो लोक समाए है,

जो भी इनका सुमिरन करते,

भव सागर तर जाए है,

मर्यादा जो है सिखलाते

ऐसे निराले राम है,

रघुराई बोलो,

चाहे राम रचैया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


रामा रामा रटो,

करो सफल उमरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥

........................................................................................................
तेरी माया का ना पाया कोई पार, की लीला तेरी तु ही जाने(Teri Maya Ka Na Paya Koi paar ki Leela Teri Tu Hi Jaane)

तेरी माया का ना पाया कोई पार,
की लीला तेरी तु ही जाने,

भज मन, राधे, राधे, गोविंदा (Bhaj Man Radhe Govinda)

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा
राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी (Kshama Karo Tum Mere Prabhuji)

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध

मनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन(Manmohan Kanha Vinti Karu Din Rain)

मनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन,
राह तके मेरे नैन, राह तके मेरे नैन,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।