राम से बड़ा राम का नाम, जो सुमिरे भव पार हो जाए (Ram Se Bada Ram Ka Naam Jo Sumire Bhav Paar Ho Jaye)

राम से बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए,

बनेंगे बिगड़े सारे काम रे प्राणी,

उद्धार हो जाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


उल्टा नाम जपत जग जाना,

वाल्मीकि भए ब्रम्ह समाना,

की धुल गए उनके पाप तमाम,

परम पद अंत में पाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


सुमिरि पवनसुत पावन नामा,

अपने वश करी राखेउँ रामा,

है उनके दिल में बसे श्री राम,

वो सीना फाड़ दिखलाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


कौशल्या माँ ध्यान लगाई,

पुत्र रूप में राम को पाई,

अवध में जनम लिए श्री राम,

जो पावन धाम कहलाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


पाप और पापी से हारे,

धरती से जब संत पुकारे,

राम किए असुरों का संहार,

धरम ध्वज आके लहराए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


जनम लेत तुलसी बोले राम,

रामबोला पड़ा उनका नाम,

अंत में दरश दिए श्री राम,

रामायण उनसे लिखवाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


राम नाम पत्थर तैराए,

सागर पे सेतु बंधवाए,

शिला पे लिख दिया श्रीराम,

वो पत्थर डूब ना पाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


शबरी बैठी आस लगाए,

कुटिया में प्रभु राम जी आए,

भगत के वश में हुए भगवान,

वो झूठे बेर भी खाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


राम से बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए,

बनेंगे बिगड़े सारे काम रे प्राणी,

उद्धार हो जाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥

........................................................................................................
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है (O Sanware Humko Tera Sahara Hai)

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,
तेरी रहमतो से चलता,

भजमन राम चरण सुखदाई (Bhajman Ram Charan Sukhdayi)

भजमन राम चरण सुखदाई,
भजमन राम चरण सुखदाई ॥

शिव कैलाशो के वासी (Shiv Kailasho Ke Vasi)

शिव कैलाशो के वासी, धौली धारों के राजा,

श्री बालाजी चालीसा (Shri Balaji Chalisa)

श्री गुरु चरण चितलाय के धरें ध्यान हनुमान ।
बालाजी चालीसा लिखे “ओम” स्नेही कल्याण ।।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।