राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई(Ram Naam Sukhdai Bhajan Karo Bhai Yeh Jeevan Do Din Ka)

राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का

राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है जंगल की लकड़ी,

ये तन है जंगल की लकड़ी

आग लगे जल जाए,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है कागज की पूडिया,

ये तन है कागज की पुडिया

हवा चले उड़ जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है माटी का ढेला,

ये तन है माटी का ढेला

बूँद पड़े गल जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है फूलो का बगीचा,

ये तन है फूलो का बगीचा

धूप पड़े मुरझाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है कच्ची है हवेली,

ये तन है कच्ची है हवेली

पल मे टूट जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है सपनो की माया,

ये तन है सपनो की माया

आँख खुले कुछ नाही,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का

........................................................................................................
धन्वंतरि स्तोत्र (Dhanvantari Stotram)

ॐ शंखं चक्रं जलौकां दधदमृतघटं चारुदोर्भिश्चतुर्मिः।
सूक्ष्मस्वच्छातिहृद्यांशुक परिविलसन्मौलिमंभोजनेत्रम॥

जम्मू में माँ मात वैष्णो, कलकत्ते में काली (Jammu Mein Maa Maat Vaishno Kalkatte Mein Kali)

जम्मू में माँ मात वैष्णो,
कलकत्ते में काली,

श्री गंगा चालीसा (Shri Ganga Chalisa)

जय जय जय जग पावनी, जयति देवसरि गंग ।
जय शिव जटा निवासिनी, अनुपम तुंग तरंग ॥

जग में सुन्दर है दो नाम(Jag Main Sundar Hain Do Naam)

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने