राम नाम को जपता, सुबहो शाम है(Ram Naam Ko Japta Subaho Shaam Hai)

राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


पवन पुत्र अंजनी का लाला,

पल में संकट हरने वाला,

करता नहीं एक पल का भी,

आराम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


शंकर का है ये अवतारी,

इसकी महिमा सबसे भारी,

भगतो का हर पल ये रखता,

ध्यान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


इनको खुश करना हो प्यारे,

राम नाम तू जपले प्यारे,

खुश होते जो जपता राम नाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


‘कृष्ण’ तेरा हुआ दीवाना,

गाये बस अब तेरा तराना,

‘जीतू’ की तुझसे ही तो पहचान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥

........................................................................................................
बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम (Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam)

बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,

हे माँ मुझको ऐसा घर दे(He Maa Mujhko Aisa Ghar De)

हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।

सावन की बरसे बदरिया(Sawan Ki Barse Badariya Maa Ki Bhingi Chunariya)

सावन की बरसे बदरिया
सावन की बरसे बदरिया,

प्रभुजी मोरे अवगुण चित ना धरो (Prabhuji More Avgun Chit Naa Dharo)

प्रभुजी मोरे/मेरे अवगुण चित ना धरो,
समदर्शी प्रभु नाम तिहारो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने