राम कहने से तर जाएगा (Ram Kahne Se Tar Jayega Par Bhav Se Utar Jayega)

राम कहने से तर जाएगा,

पार भव से उतर जायेगा।


उस गली होगी चर्चा तेरी,

जिस गली से गुजर जायेगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


बड़ी मुश्किल से नर तन मिला,

कल ना जाने किधर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


अपना दामन तो फैला ज़रा,

कोई दाता भर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


सब कहेंगे कहानी तेरी,

जब इधर से उधर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


याद आएगी चेतन तेरी,

काम ऐसा जो कर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


राम कहने से तर जाएगा,

पार भव से उत्तर जायेगा।

........................................................................................................
मैया जी घर आए (Maiya Ji Ghar Aaye)

मैया जी घर आए,
गौरी माँ, माँ शारदा,

चलो सालासर भक्तों, बाबा का बुलावां आ गया (Chalo Salasar Bhakto Baba Ka Bulawa Aa Gaya)

बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,

भारत माता तेरा आँचल (Bharat Mata Tera Aanchal)

भारत माता तेरा आँचल,
हरा-भरा धानी-धानी ।

गणपति करते चरणों में हम है नमन (Ganpati Karte Charno Mein Hum Hai Naman)

गणपति करते चरणों में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने