Logo

राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली (Ram Diwana Ho Mastana Jhoome Dekho Bajrangbali)

राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली (Ram Diwana Ho Mastana Jhoome Dekho Bajrangbali)

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली,

बजरंगबली बजरंगबली,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


श्री राम की धुन में रहता,

हर दम ये मतवाला,

पवन पुत्र है वीर बजरंगी,

अंजनी माँ का लाला,

इनके चरणों में रहकर के,

साऱी विपदा टली टली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


सियाराम के सारे कारज,

पल में ही सवारे,

सीता माँ की सुध लाये,

और लखन के प्राण बचाये,

रावण की लंका में पहुंचे देखो मच गयी है खाल बली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


इनकी कृपा पाना चाहो,

राम नाम गुण गालो,

राम बसे इनके हिर्दय में,

तुम इनको हिर्दय में बसा लो,

कलयुग में है इनके नाम की धूम मची है गली गली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥

........................................................................................................
शिलान्यास पूजा विधि

शिलान्यास यानि किसी भी नए भवन या योजना की शुरुआत करना। हिंदू धर्म में किसी भी नई चीज की शुरुआत करने के पहले पूजा करने की परंपरा है। इसी कारण से बहुत से लोग शिलान्यास करने से पहले बहुत से लोग पूजा करते हैं।

भूमि पूजन विधि

किसी भी व्यक्ति के लिए घर उसका मंदिर होता है। इसी कारण से जब वो अपने घर के निर्माण कार्य की शुरुआत करता है, उससे पहले भूमि का पूजन करवाता है।

ॐ नमः शिवाय मंत्र का रहस्य

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।

शिव की 11 प्रिय चीजें कौन सी हैं?

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हम भगवान शिव की महिमा और उनकी प्रिय चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं। भगवान शिव को आशुतोष कहा जाता है, जिसका अर्थ है तुरंत और तत्काल प्रसन्न होने वाले देवता।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang