Logo

राम दशरथ के घर जन्मे (Ram Dashrath Ke Ghar Janme)

राम दशरथ के घर जन्मे (Ram Dashrath Ke Ghar Janme)

राम दशरथ के घर जन्मे,

घराना हो तो ऐसा हो,

घराना हो तो ऐसा हो,

लोग दर्शन को चल आये,

सुहाना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जन्मे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


यज्ञ के काम करने को,

मुनीश्वर ले गया वन में,

उड़ाए शेष दैत्यन के,

निशाना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जन्मे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


धनुष को जाए कर तोडा,

जनक की राजधानी में,

भोप सब मन में शर्माए,

लजाना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जन्मे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


पिता की मान कर आज्ञा,

राम बन को चले जब ही,

ना छोड़ा संग सीता ने,

जनाना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जनमे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


सिया को ले गया रावण,

बनाकर भेष जोगी का,

कराया नाश सब अपना,

दीवाना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जनमे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


प्रीत सुग्रीव से करके,

गिराया बाण से बाली,

दिलाई नार फिर उसकी,

याराना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जन्मे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


गया हनुमान सीता की,

खबर लेने को लंका में,

जलाकर के नगर आया,

सयाना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जनमे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


बाँध सेतु समुन्दर में,

उतारा पार सेना को,

मिटाया वंश रावण का,

हराना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जन्मे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


राज देकर विभीषण को,

अयोध्या लौटकर आये,

वो ब्रम्हानंद बल अपना,

दिखाना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जनमे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥


राम दशरथ के घर जन्मे,

घराना हो तो ऐसा हो,

घराना हो तो ऐसा हो,

लोग दर्शन को चल आये,

सुहाना हो तो ऐसा हो,

राम दशरथ के घर जनमे,

घराना हो तो ऐसा हो ॥

........................................................................................................
राम नाम का प्याला प्यारे, पि ले सुबहो शाम(Ram Naam Ka Pyala Pyare Pi Le Subaho Sham)

राम नाम का प्याला प्यारे,
पि ले सुबहो शाम,

राम नाम के दीवाने, पूजे जिनको दुनिया माने(Ram Naam Ke Deewane Puje Jinko Duniya Mane)

राम नाम के दीवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने,

राम नाम के साबुन से जो(Ram Naam Ke Sabun Se Jo)

राम नाम के साबुन से जो,
मन का मेल भगाएगा,

सफला एकादशी कौन से कपड़े पहनें

हिंदू धर्म में सफला एकादशी एक महत्वपूर्ण व्रत है। यह भगवान विष्णु को समर्पित है। यह पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang