नवीनतम लेख
रहे संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में,
नही पल कोई ऐसा हो,
जिस पल तू ना हो मन में
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
नादान हूँ मैं निर्गुण,
बस गुण यही पाया है,
तेरे नाम के मोती से,
जग अपना सजाया है,
यूँ ही तेरे नाम रतन,
बरसे मेरे आंगन में,
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
जब बंद करूँ आँखे,
मन मेरा चहकता है,
अहसास तेरा भगवन,
सांसो में महकता है,
खुशबु ये बनी रहे,
मेरे मन मधुबन में,
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
अपनो के छल से जब,
अंतर ये झुलस जाता,
तेरे नाम के चिंतन से,
मन शीतल हो जाता,
‘अंकुश’ ये शीतलता,
रहे अब अंतर्मन में,
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
रहे संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में,
नही पल कोई ऐसा हो,
जिस पल तू ना हो मन में
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।