राधा से कर दे सगाई(Radha Se Karde Sagai)

प्यारी ओ प्यारी मैया,

ओ प्यारी प्यारी मैया,

कहते है कृष्ण कन्हाई,

राधा से कर दे सगाई,

मेरी राधा से कर दे सगाई ॥


ना रे ना बोली मैया,

ना रे ना बोली मैया,

छोटो है छोटो तू कन्हाई,

कैसे मैं कर दूँ सगाई

तेरी कैसे मैं कर दूँ सगाई ॥


सुंदर है सुंदर सबसे लगती है प्यारी,

देखा था कल ही लाते यमुना से झारी,

दिल कि भी सुंदर है यूँ बोले कन्हैया,

लगता पुराना कोई बंधन है मैया,

बरसाने जा के कर दे,

बरसाने जा के कर दे,

रसमो की गोद भराई,

राधा से कर दे सगाई,

मेरी राधा से कर दे सगाई ॥


जादूगरी राधा का जादू है कृष्णा,

मीठी मीठी बातो मे मेरे लाल न फसना,

लाऊंगी ऐसी बहु लाखों में होगी,

तेरी सगाई ऐसी वैसी ना होगी,

राधा से कट्टी कर ले,

राधा से कट्टी कर ले,

तेरी है इस में भलाई,

कैसे मैं कर दूँ सगाई

तेरी कैसे मैं कर दूँ सगाई ॥


ना रे ना बोली मैया,

ना रे ना बोली मैया,

छोटो है छोटो तू कन्हाई,

कैसे मैं कर दूँ सगाई

तेरी कैसे मैं कर दूँ सगाई ॥


बहलाओ ना री मैया छोटो समझ कर,

जो भी मै बोला सारा सोच समझ कर ,

अब मै छोटा नही बड़ा हो गया हूँ,

बंसी बजाता उस के घर भी गया हूँ,

वो तो है भोली राधा,

वो तो है भोली राधा,

सहन ना सकेगी जुदाई,

राधा से कर दे सगाई,

मेरी राधा से कर दे सगाई ॥


लल्ला की प्यारी प्यारी बातों को सुनकर,

बोली मैया भी बोली राधा है सुंदर,

तेरी सगाई राधा रानी से होगी,

होगी बहु राधे रानी ही होगी,

‘लहरी’ ख़ुशी से फूला,

‘लहरी’ ख़ुशी से फूला,

बाँटे रे बाँटे बधाई,

राधा और कान्हा की सगाई,

हो गई राधा और कान्हा की सगाई ॥


प्यारी ओ प्यारी मैया,

ओ प्यारी प्यारी मैया,

कहते है कृष्ण कन्हाई,

राधा से कर दे सगाई,

मेरी राधा से कर दे सगाई ॥

........................................................................................................
क्या है श्री राधा के पुनर्जन्म की पौराणिक कहानी, राधाष्टमी पर जानें पूजा विधि समेत सभी मान्यताएं

भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का प्रेम संसार में प्रसिद्द है। दुनिया भर के मंदिरों में जहां भी श्री कृष्ण विराजमान हैं, वहां राधा रानी भी उनके साथ विराजती है।

नवरात्रि सरस्वती पूजा 2024: शारदीय नवरात्रि के सांतवे दिन से होती है सरस्वती पूजा की शुरूआत, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। इन नौ दिन मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी।

तुलसा कर आई चारों धाम (Tulsa Kar Aai Chaaron Dham)

तुलसा कर आई चारों धाम,
जाने कहां लेगी विश्राम ।

श्री झूलेलाल चालीसा (Shri Jhulelal Chalisa)

जय जय जल देवता,जय ज्योति स्वरूप ।
अमर उडेरो लाल जय,झुलेलाल अनूप ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने