राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।
श्यामा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे॥
ब्रह्मा भी बोले राधे, विष्णु भी बोले राधे।
शंकर के डमरू से आवाज आवे राधे राधे॥
गंगा भी बोले राधे, यमुना भी बोले राधे।
सरयू की धार से आवाज आवे राधे राधे॥
चंदा भी बोले राधे, सूरज भी बोले राधे।
तारो के मंडल से आवाज आवे राधे राधे॥
गैया भी बोले राधे, बछड़ा भी बोले राधे।
ढूध की धार से आवाज आवे राधे राधे॥
गोपी भी बोले राधे, ग्वाले भी बोले राधे।
बृज की सब गालिओ से आवाज आवे राधे राधे॥
राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।
श्यामा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे॥
हिम्मत ना हारिए
प्रभु ना बिसारिए ।
हे गणपति गजानन,
मेरे द्वार तुम पधारो,
सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ
हे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार
हे गणपति हे गणराज,
आपका अभिनन्दन,