प्रभू तेरो नाम, जो ध्याए फल पाए
सुख लाए तेरो नाम
तेरी दया हो जाए तो दाता
जीवन धन मिल जाए
सुख लाए तेरो नाम
जीवन धन मिल जाए
तू दानी, तू अन्तर्यामी
तू दानी, तू अन्तर्यामी
तेरी कृपा हो जाए तो स्वामी
हर बिगड़ी बन जाए,
जीवन धन मिल जाए
सुख लाए तेरो नाम
बस जाए मोरा सुना अंगना
बस जाए मोरा सुना अंगना
खिल जाए मुरझाया कंगना
जीवन में रस आए,
जीवन धन मिल जाए
सुख लाए तेरो नाम
सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार, कुंभ मेले में पवित्र नदी में स्नान करना और पूजा-अर्चना करना महत्वपूर्ण माना जाता है। महाकुंभ के अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु पवित्र नदी में स्नान करने के लिए आते हैं।
फरवरी साल का दूसरा और सबसे छोटा महीना है। इसमें 28 दिन होते हैं, लेकिन लीप वर्ष में यह 29 दिन का होता है। यह महीना कई संस्कृतियों में विभिन्न कारणों से महत्वपूर्ण होता है। फरवरी सर्दी के मौसम के अंत और वसंत के आगमन का संकेत देता है।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ महीना साल का ग्यारहवां महीना है। यह महीना धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत खास होता है। हिंदू धर्म में इस महीने को बहुत शुभ माना जाता है। इस दौरान लोग भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा करते हैं।
महाकुंभ 2025 का 13 जनवरी से शुभारंभ हो रहा है। प्रयागराज में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नागा साधुओं के अखाड़े धीरे-धीरे संगम क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं, जबकि श्रद्धालुओं का आगमन भी शुरू हो चुका है।