प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये (Prabhu Jo Tumhe Hum Batakar Ke Roye)

प्रभु जो तुम्हे हम,

बताकर के रोये,

बताकर के रोये,

उसे दिल में कब से,

दबा कर के रोये,

प्रभु जो तुम्हें हम,

बताकर के रोये ॥


किसी ने ना समझी,

मेरी बेक़रारी,

मिला ना कोई अपना,

दुनिया में सारी,

इसी बेबसी को,

छुपा कर के रोये,

प्रभु जो तुम्हें हम,

बताकर के रोये ॥


समझ कर मुक़द्दर,

हमारा यही है,

जो तुमने लिखा है,

वो होता सही है,

ख़ुशी में है सबको,

जताकर के रोये,

प्रभु जो तुम्हें हम,

बताकर के रोये ॥


मोहब्बत है क्या चीज़,

वफ़ा किसको कहते,

नहीं खोज पाओगे,

दुनिया में रहते,

हम ही ऐसे बंधन,

निभा कर के रोये,

प्रभु जो तुम्हें हम,

बताकर के रोये ॥


ये दिल की जो बातें,

तुम्हे कह रहे है,

है छाले जो नैनो की,

राह बह रहे है,

‘पंकज’ तुम्हे जो,

दिखा कर के रोये,

प्रभु जो तुम्हें हम,

बताकर के रोये ॥


प्रभु जो तुम्हे हम,

बताकर के रोये,

बताकर के रोये,

उसे दिल में कब से,

दबा कर के रोये,

प्रभु जो तुम्हें हम,

बताकर के रोये ॥

........................................................................................................
बता दो कोई माँ के भवन की राह (Bata Do Koi Maa Ke Bhawan Ki Raah)

बता दो कोई माँ के भवन की राह ॥

कैसे भूलूंगा दादी मैं तेरा उपकार (Kaise Bhulunga Dadi Main Tera Upkar)

कैसे भूलूंगा दादी मैं तेरा उपकार,
ऋणी रहेगा तेरा,

चलो मम्मी-पापा चलो इक बार ले चलो (Chalo Mummy Papa Ik Baar Le Chalo)

चलो मम्मी चलो पापा चलो मम्मी चलो पापा
चलो मम्मी चलो इक बार ले चलो

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।