ओ सांवरे दाता मेरे, तेरा शुक्रिया है (O Sanware Data Mere Tera Shukriya Hai)

मुझे जो भी कुछ मिला है,

तुमने ही सब दिया है,

ओ साँवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥


मेरी कुछ भी ना औकात थी,

बिगड़ी मेरी हर एक बात थी,

ऐसा मुझपे करम कर दिया,

खुशियों की मुझको सौगात दी,

हर एक विपदा मेरी,

को तुमने हर लिया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥


मेरी हर एक जरुरत प्रभु,

आपने पूरी कर दी प्रभु,

मांगने भी ना मुझको दिया,

पहले ही झोली भर दी प्रभु,

तेरा ही दिया मैंने,

प्रभु खाया और पिया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥


तेरे काबिल कहाँ मैं हरि,

फिर भी तुमने है करुणा करी,

हर जनम बस करते रहे,

‘चित्र विचित्र’ तेरी नौकरी,

हमें वृन्दावन बसा के,

उपकार ये किया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥


मुझे जो भी कुछ मिला है,

तुमने ही सब दिया है,

ओ साँवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥

........................................................................................................
घर में पधारो गजानन जी(Ghar Me Padharo Gajanan Ji)

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो

Hartalika Teej 2024: शिव और पार्वती की कृपा के लिए रखें हरतालिका तीज का व्रत

सनातन धर्म में हरतालिका तीज को सुहागिनों के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मान्यता मिली हुई।

रामयुग: जय हनुमान - हर हर है हनुवीर का (Jai Hanuman From Ramyug)

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।