मैंने पाया नशा है,
मेरा बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ,
मैं तो बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा ॥
मैंने शंखो से अर्जी है भेजी तुझे,
पूरी मस्ती में डूबी मैं पूजूँ तुझे,
तूने बरसाई गंगा यहाँ सब पे,
रोज दर्शन किया है,
तेरा मैंने मुझमे,
नमो नमो हे भोलें शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा ॥
डमरू पे ये नाचे मन ऐसे,
मिल जाता हूँ मुझसे मैं जैसे,
शिव तेरे है रंग हजारों,
एक रंग मैं देखूं कैसे,
मेरी किस्मत का चंदा,
है तेरे सर पे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोलें शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा ॥
मैंने पाया नशा है,
मेरा बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ,
मैं तो बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा ॥
आज मनाई जा रही है गोगा नवमी, संतान सुख की प्राप्ति के लिए पूजे जाते हैं गोगा देव, सर्पभय से मिलती है मुक्ति
सनातन धर्म में हरतालिका तीज को सुहागिनों के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मान्यता मिली हुई।
सोमवती अमावस्या की रात घर से क्यों नहीं निकलना चाहिए, जानिए क्या है दान पुण्य की विधि
भाद्रपद शिवरात्री के दिन भगवान शिव की पूजा मे उपयोग करें ये मंत्र, मिलेगी शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति