नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
नाम हनुमान का जो भजेगा,
उसका दुनिया में डंका बजेगा,
नाम के इनकी फेरे रोज माला,
उसके दुख दर्द सारे मिटेंगे,
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
है हनुमान धन धान्य दाता,
जोड़ लो इनकी भक्ति से नाता,
बन गया जो भी इनका दीवाना,
उसको हर पल सहारे मिलेंगे,
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
जब हनुमान करते है मंगल,
फिर ना होता कभी भी अमंगल,
पड़ लो हनुमान जी की चालीसा,
गम के बादल तुम्हारे छटेंगे,
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
सर पे चुनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई है,
हिंदू धर्म में शुक्र देवता को भौतिक सुख-सुविधाओं का देवता कहा जाता है। इतना ही नहीं, शुक्रदेव को सौंदर्य और आकर्षण का देवता भी माना जाता है। लोग उनकी कृपा पाने के लिए पूजा करते हैं ताकि वे सुंदर और आकर्षक बन सकें।
मासिक शिवरात्रि व्रत काफ़ी शुभ माना जाता है। यह त्योहार हर मास कृष्ण पक्ष के 14वें दिन मनाया जाता है। इस बार यह व्रत शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 के दिन मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त इस तिथि पर व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं, उन्हें सुख-शांति और धन-वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह व्रत काफ़ी महत्वपूर्ण है।
साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि के दिन का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान शिव और मांं पार्वती की पूजा होती है। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत करता है उस पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही उन्हें मनचाहा फल प्रदान करते हैं।