मोरी मैया महान,
मोरी मईया महान,
मैहर की शारदा भवानी ॥
संतन की मैया रखवाली,
मन बांछित फल देने वाली,
करे सबका कल्याण,
करे सबका कल्याण,
मैहर की शारदा भवानी ॥
माता के दर जो भी जावे,
खाली हाथ ना वापस आवे,
झोली भरती माँ आन,
झोली भरती माँ आन,
मैहर की शारदा भवानी ॥
मूरख तो ज्ञानी बन जाए,
गूंगा पंचम स्वर में गाए,
देती मंगल वरदान,
देती मंगल वरदान,
मैहर की शारदा भवानी ॥
मैं नित ध्यान धरत माँ तेरा,
बेड़ा पार करो माँ मेरा,
‘राजेंद्र’ ठहरा नादान,
राजेन्द्र ठहरा नादान,
मैहर की शारदा भवानी ॥
मोरी मैया महान,
मोरी मईया महान,
मैहर की शारदा भवानी ॥
भगवान शिव का एक नाम मतंग भी है। शिव की शक्ति से उत्पन्न दस महाविद्याओं में से एक देवी मातंगी का नाम शिव के मतंग नाम से ही पड़ा है।
मां दुर्गा के सभी रूपों के बारे में जब आप भक्त वत्सल पर पढ़ेंगे तो पाएंगे कि मैया के हर रूप में उनके वाहन अलग-अलग हैं। लेकिन फिर भी मूल रूप में मां आदिशक्ति दुर्गा की सवारी शेर ही है।
दस महाविद्याओं में से एक है मां त्रिपुर सुंदरी, पूजा करने से मिलेंगे चमत्कारी लाभ
दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं बगलामुखी, मां की साधना से मिलेंगे लाभ