मोको कहां ढूंढे रे बंदे,
मैं तो तेरे पास में ।
मोको कहां ढूंढे रे बंदे,
मैं तो तेरे पास में ।
ना तीरथ में ना मूरत में,
ना एकांत निवास में ।
ना मंदिर में, ना मस्जिद में,
ना काबे कैलाश में ।
मैं तो तेरे पास में ।
ना मैं जप में, ना मैं तप में,
ना मैं व्रत उपवास में ।
ना मैं क्रिया क्रम में रहता,
ना ही योग संन्यास में ।
मैं तो तेरे पास में ।
नहीं प्राण में नहीं पिंड में,
ना ब्रह्माण्ड आकाश में ।
ना मैं त्रिकुटी भवर में,
सब स्वांसो के स्वास में ।
मैं तो तेरे पास में ।
खोजी होए तुरंत मिल जाऊं,
एक पल की ही तलाश में ।
कहे कबीर सुनो भाई साधो,
मैं तो हूँ विश्वास में ।
मैं तो तेरे पास में ।
मोको कहां ढूंढे रे बंदे,
मैं तो तेरे पास में ।
आज 19 अप्रैल 2025 वैशाख माह का सातवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष तिथि षष्ठी है। आज शनिवार का दिन है। इस तिथि पर शिव योग रहेगा। वहीं चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे।
आज 20 अप्रैल 2025 वैशाख माह का आठवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष तिथि सप्तमी है। आज रविवार का दिन है। इस तिथि पर सिद्धि योग रहेगा।
आज 21 अप्रैल 2025 वैशाख माह का नवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष तिथि अष्टमी है। आज सोमवार का दिन है। इस तिथि पर साध्य योग रहेगा। वहीं चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे।
आज 22 अप्रैल 2025 वैशाख माह का दसवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष तिथि नवमी है। आज मंगलवार का दिन है। इस तिथि पर शुभ योग रहेगा।